आम आदमी पार्टी जल्द कर सकती हैं दूसरी लिस्ट जारी, अवध ओझा को इस सीट से मिल सकता है टिकट
दिल्ली आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से करती नजर आ रही है. इसी क्रम में पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट फाइनल करते हुए उसे जारी कर सकती है. सूत्रों के हवालों से मिली जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं.;
दिल्ली आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर हैं. फिलहाल तारीखों का एलान नहीं हुआ. लेकिन इस बीच पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान जरूर करती नजर आ रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी शामिल हैं. अब तक आप पार्टी ने दिल्ली की 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. अब नई लिस्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पार्टी अब दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लिस्ट में पार्टी कम से कम तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है. इनमें पटपड़गंज, शाहदरा और पटेल नगर शामिल हैं.
इन्हें भी मिलेगी जगह
बता दें कि इस दूसरी लिस्ट में पार्टी दो उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसी लिस्ट में पार्टी हाल ही में राजनीति में एंट्री लेने वाले अवध ओझा को भी शामिल कर सकती है. उन्हें किस सीट से पार्टी टिकट देने वाली है. इसका खुलासा जल्द किया जा रहा है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया की सीट में भी बड़ा बदलाव पार्टी कर सकती है.
अवध ओझा को इस सीट से मिल सकता टिकट
राजनीति में हाल ही में एंट्री लेने वाले प्रोफेसर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा को टिकट मिलना तो तय है ही. लेकिन अब तक ये तय नहीं हो पाया कि आखिर उन्हें किस सीट से टिकट मिलेगा. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी उन्हें पटपड़गंज से टिकट देकर चुनावी मैदान में खड़ा कर सकती है. ये वही सीट है जिसपर कभी मनीष सिसोदिया भी दाव लड़ चुके हैं. अब ऐसे में अगर पार्टी अवध ओझा को ये सीट देगी तो जाहिर है की मनीष सिसोदिया को अन्य सीट मिलने की संभावना है. जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया को अन्य सीट से उतारा जा सकता है.
पटपड़गंज नहीं तो फिर किस सीट पर मिलेगा मौका?
इस सीट से पिछले चुनाव में मनीष सिसोदिया ने तीन हजार वोटों से जीत हासिल की थी. पार्टी एक बार फिर से मौका देने वाली है या नहीं ये तय होना बाकी है. लेकिन वह काफी समय तक जेल में भी रहे हैं. इसलिए पटपगंज पर उनकी सीट का कामकाज काफी प्रभावित हुआ. इस कारण पार्टी उन्हें दूसरी सीट देने का फैसला कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.