दिल्ली की हवा को जहरीली बनाने के लिए AAP ने किया मजबूर, BJP के आरोप पर सौरभ भारद्वाज बोले- एक अनपढ़ कह रहा...

दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप अब तक की सबसे गर्म बहस बन गए हैं. बीजेपी नेता और दिल्ली मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने जानबूझकर पंजाब के किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर किया, ताकि राजधानी दिल्ली की हवा और खराब हो सके.;

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Oct 2025 11:53 PM IST

दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. मंगलवार को बीजेपी नेता और दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने जानबूझकर पंजाब के किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर किया, ताकि दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब हो सके. वहीं, दूसरी ओर सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि क्लाउड सीडिंग से बारिश कराने का वादा सिर्फ जुमला था, और बीजेपी झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है.

'आर्टिफिशियल रेन' पर सौरभ भारद्वाज का हमला

दिल्ली के AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, सरकार झूठ बोलती है. उसने कहा था कि दिवाली के बाद हम कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) कराकर प्रदूषण को नियंत्रित करेंगे. क्या बारिश हुई? नहीं. मेरा सवाल है- अगर आप ऐसा कर सकते थे, तो किया क्यों नहीं? क्या आप चाहते हैं कि लोग बीमार पड़ें?' उन्होंने आगे कहा कि सरकार और निजी अस्पतालों के बीच मिलीभगत है.

भारद्वाज के बयान उस समय आए जब दिल्ली गाढ़े धुएं की चादर में लिपटी नजर आई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब (Very Poor)’ श्रेणी में दर्ज हुआ.बीजेपी नेता और दिल्ली मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'मैं आपको दिखाना चाहता हूँ कि आम आदमी पार्टी जानबूझकर पंजाब के किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है, उनके चेहरे ढककर… किसान पराली जलाना नहीं चाहते, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया. उन्हें उनके चेहरे ढककर पराली जलाने के लिए मजबूर किया गया, ताकि यह पराली दिल्ली पर असर डाल सके."

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस वर्षों में किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि बीजेपी सरकार ने सिर्फ सात महीनों में 27 साल से चली आ रही इस समस्या पर काम शुरू कर दिया है.

'केजरीवाल ने दिवाली और सनातन धर्म को विवाद में घसीटा'

सिरसा ने AAP पर दिवाली और हिंदू धर्म को राजनीतिक रंग देने का भी आरोप लगाया. वे (AAP) जानबूझकर दिवाली, सनातन धर्म और हिंदू धर्म को विवाद में ला रहे हैं… अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली में पटाखे बंद कर दिए ताकि किसी विशेष समुदाय के वोट पाने के लिए उन्हें खुश किया जा सके… आज सुबह से ही अरविंद केजरीवाल की पूरी टीम लगातार दिवाली को कोस रही है… दिवाली बीजेपी का त्योहार नहीं है. यह एक सनातन हिंदू त्योहार है. सिरसा ने कहा कि बीजेपी नेताओं पर निशाना साधकर AAP धार्मिक भावनाओं को भड़का रही है, जबकि दिवाली किसी राजनीतिक दल की नहीं बल्कि पूरे सनातन समाज की आस्था का प्रतीक है.

'दिवाली को बदनाम करने की साजिश'

सिरसा ने कहा कि दिवाली को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराना एक “झूठा प्रचार” है. जो लोग इसके लिए दिवाली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वह झूठ है. यह केवल कुछ विशेष वर्ग को खुश करने के लिए किया जा रहा है. औरंगजेब और अकबर के प्रशंसक यह कह रहे हैं; जिन्होंने विधान सभा में Tipu Sultan की तस्वीर लगाई थी, वे भी यही कह रहे हैं. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि "साल 2020 में, दिवाली से पहले PM 2.5 स्तर 414 था और दिवाली के बाद 435  केवल 21 अंक की बढ़ोतरी हुई. साल 2024 में, जब पटाखे बैन थे, दिवाली से पहले AQI 328 था और दिवाली के बाद 360- 32 अंकों की बढ़ोतरी. यह दिखाता है कि प्रदूषण का कारण दिवाली नहीं है.'

'क्लाउड सीडिंग तभी होगी जब बादल आएंगे'

क्लाउड सीडिंग के सवाल पर सिरसा ने कहा कि जो लोग हमसे पूछ रहे हैं कि हम क्लाउड सीडिंग क्यों नहीं करवा रहे, मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि क्लाउड सीडिंग में पहले बादल आते हैं और फिर सीडिंग की जाती है. सीडिंग केवल तब की जा सकती है जब बादल हों. जिस दिन बादल आएंगे, हम सीडिंग करवा देंगे और बारिश भी होगी. सिरसा के आरोपों पर सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए लिखा, एक अनपढ़ कह रहा है पंजाब में पराली जलने से दिल्ली का प्रदूषण बढ़ गया, समस्या ये है कि पंजाब का AQI सिर्फ 156 है.'

Similar News