क्या BJP ने रोक दिया दिल्ली वालों का पानी? CM आतिशी का दावा - 'जहरीला पानी पीने पर मजबूर हैं लोग'
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सप्लाई होने वाले पानी को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ाकर बीजेपी दिल्ली की जनता को मारना चाहती है.;
Delhi Assembly Election 2025: राजधानी दिल्ली पूरी तरह से राजनीतिक अखाड़े में बदल चुका है, जहां हर पार्टी एक-दूसरे को पटखनी देने में लगी है. यहां 5 तारीख को फाइनल मैच यानी कि वोटिंग होगी. इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है, वह इनका पानी रोक रही है.
सीएम आतिशी ने कहा, 'दिल्ली में 8 वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से यमुना नदी से पानी आता है, जिसमें से वजीराबाद, चंद्रावन और ओखला ट्रिटमेंट प्लांट में यमुना के वजीराबाद बैराज से आता है. अब हरियाणा की बीजेपी सरकार ने अपना सारा फैंट्री का पानी इसमें भेजना शुरू कर दिया है. पिछले 10 दिनों से अमोनिया वाला प्रदूषित पानी यहां छोड़े जा रहे हैं. इसका स्तर इतना बढ़ गया है कि वजीराबाद, चंद्रावन और ओखला ट्रिटमेंट प्लांट में पानी ट्रिटमेंट बंद होने के कगार पर है.'
इन इलाकों पर पड़ेगा असर... -आतिशी
आतिशी ने आगे कहा, 'हिंदू राव, सिविल लाइंस, करोल बाग, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, शादीपुर, वाजीरपुर, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, आदर्शनगर, शकूर बस्ती, आजादपुर, कालकाजी, बाटला हाउस, सुखदेव विहार, कालिदी कुंज जैसे इलाकों में इसका असर होगा और पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी. इससे दिल्ली वालों को पेनी नहीं मिलेगा.
'हार के डर से बौखलाई बीजेपी'
चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. बीजेपी अपनी हरियाणा सरकार से यमुना नदी में जहरीला पानी छुड़वा रही है. पानी में इतना अमोनिया है कि दिल्ली के 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं. दिल्ली के 30% लोगों को पानी नहीं मिलेगा.
'हरियाणा से पानी में जहर मिलाकर भेज रहे दिल्ली'
केजरीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'लोगों को प्यासा मारने से बड़ा पाप नहीं होता. अपनी गंदी राजनीति के लिए बीजेपी दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. हरियाणा से बीजेपी वाले पानी में ज़हर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं. अगर ये पानी दिल्ली वालों ने पी लिया तो कई लोग मर जाएंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'क्या इस से घिनौना काम कोई हो सकता है? जो ज़हर पानी में मिलाकर भेजा जा रहा है, वो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ़ भी नहीं हो सकता. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए कई इलाक़ों में पानी बंद करना पड़ रहा है. हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम तकलीफ़ हो. बीजेपी वाले दिल्ली वालों का mass murder करना चाहते हैं. हम ये बिल्कुल नहीं होने देंगे.'