'दिल्ली का छोटा लड़का अब पंजाबियों को कर रहा चैलेंज', प्रवेश वर्मा पर क्यों फायर हुए आप चीफ केजरीवाल?
Delhi Assembly Election 2025: प्रवेश वर्मा ने कहा था कि पंजाब नंबर प्लेट वाली हजारों गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. अब आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि ये पंजाबियों की शहादत का अपमान है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा के बीच आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने पंजाबियों पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली प्रवेश वर्मा को दिल्ली का छोटा लड़का कहकर बुलाया और कहा कि दिल्ली का यह छोटा लड़का अब दिल्ली और पंजाब दोनों जगहों पर पंजाबियों को चुनौती दे रहा है.
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली का यह छोटा बच्चा (प्रवेश वर्मा) अब दिल्ली और पंजाब के पंजाबियों को चुनौती दे रहा है.' उन्होंने ये भी कहा कि समुदाय ने दिल्ली को आज जो कुछ भी बनाया है, उसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
'प्रवेश वर्मा और अमित शाह मांगे माफी'
उन्होंने आगे कहा कि प्रवेश वर्मा और गृह मंत्री अमित शाह को पंजाबियों का अपमान करने के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा,'दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं, जिनके परिवार और पूर्वजों ने देश के लिए बलिदान दिए हैं. दिल्ली में लाखों पंजाबी शरणार्थी भी रहते हैं. ये सभी विभाजन के समय से सब कुछ छोड़कर दिल्ली में रह रहे हैं.'
प्रवेश वर्मा ने क्या कहा था?
प्रवेश वर्मा ने मंगलवार (22/01/2025) को केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वे नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में उनके लिए प्रचार करने के लिए आप शासित पंजाब की सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'पंजाब की पूरी आप सरकार, मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. पंजाब में कोई काम नहीं हो रहा है, नई दिल्ली में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, जो काम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली में नहीं कर पाए और अब हार रहे हैं, वह पंजाब के ठेकेदार चुपचाप कर रहे हैं.'
प्रवेश वर्मा पर भड़के सीएम मान
प्रवेश वर्मा की टिप्पणी पर जवाब देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, 'दिल्ली देश की राजधानी है. हर राज्य से लोग यहां आते हैं. यह बेहद खतरनाक, चिंताजनक और पंजाबियों का अपमान है. वे पंजाब नंबर की गाड़ियों पर निशान लगा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में क्यों घूम रही हैं? वे ऐसा कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. यह मेरे और देश के हर पंजाबी के लिए बेहद अपमानजनक है.'
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.