यूरोप की तरह होंगी दिल्ली की सड़कें... केजरीवाल ने जारी किया 'आप' का घोषणापत्र, लिस्ट में 15 गारंटी | VIDEO
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में कई वादे किए हैं, जिसमें भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा गया है. अपने घोषणापत्र में आप ने दिल्ली की जनता से कुल 15 वादें किए हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को काउंटिंग होनी है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना फाइनल 'घोषणापत्र' जारी कर दिया है, जिसमें सत्ता में आने पर रोजगार, महिला सशक्तिकरण सहित कुल 15 गारंटी शामिल हैं. पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. इस दौरान सीएम आतिशी , संजय सिंह और मनीष सिसोदिया मौजूद रहे.
घोषणापत्र जारी करने के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'आम आदमी पार्टी इसे घोषणापत्र नहीं बल्कि 'केजरीवाल की गारंटी' कहती है.'गारंटी' शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले अरविंद केजरीवाल ने किया था.' उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप सत्ता में आती है तो 6 रेवड़ियां यानी मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए बस यात्रा, पानी, बिजली पहले की तरह जारी रहेंगी.
दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये “केजरीवाल की गारंटी” हैं। जो कहा है, वो करके दिखाएंगे। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/4mWfkmhyGW
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
AAP का घोषणापत्र-
- दिल्ली के युवाओं के लिए नौकरियों की गारंटी.
- महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये.
- संजीवनी योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निजी और सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज.
- पानी और बिजली का गलत बिल किया जाएगा माफ
- डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना, जिसमें विदेश में पढ़ने के लिए जाने वाले दलित छात्रों का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
- मेट्रो सब्सिडी, जिसमें छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी और बस किराया भी माफ किया जाएगा.
- दिल्ली में किराए के मकानों में रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त पानी-बिजली.
- यमुना नदी की सफाई, घरों में 24 घंटे पानी और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय इंजिनियरिंग के तहत बनाना.
- मंदिर और गुरुद्वारा पुजारियों को 18,000 रुपये हर महीने देगी दिल्ली सरकार.
- ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों की बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये.
- ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा.
- ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के बच्चों के लिए फ्री शैक्षिक कोचिंग.
- ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा.
- प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों की नियुक्ति के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWAs) दिल्ली सरकार पैसे देगी.
- पूरी दिल्ली में सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.
दिल्ली चुनाव 2025
जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हर पार्टी राजधानी में एक-दूसरे की आलोचना कर रही है. 5 फरवरी को होने वाले चुनावों में 70 विधानसभा सीटों के लिए लगभग 699 उम्मीदवार मैदान में होंगे और परिणाम 8 फरवरी को गिने जाएंगे.