Income Tax पर 10 लाख तक की हो छूट... बजट 2025 से पहले केजरीवाल ने मोदी सरकार से कर दी ये 7 मांगें
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास मेनिफेस्टो के जरिए एक तीर से दो निशाना लगाने का काम किया है. उन्होंने यूनियन बजट 2025 को लेकर 7 डिमांड्स की. उन्होने इसमें Income Tax में छूट से लेकर सीनियर सिटीजन तक के लिए अपनी लिस्ट में मांग की है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने एक नया दांव खेल दिया है. उन्होंने आने वाले केंद्रीय बजट 2025 में मीडिल क्लास के लिए मोदी सरकार से 7 मांगे कर दी है.
केजरीवाल ने कहा, 'आज हम केंद्र सरकार से भारत की असली महाशक्ति-मिडिल क्लास को पहचानने की अपील करते हैं. मैं घोषणा करता हूं कि आप सड़क से लेकर संसद तक मिडिल क्लास की आवाज बनेगी. हम मांग करते हैं कि अगला राष्ट्रीय बजट मिडिल क्लास को समर्पित हो.'
मोदी सरकार से मीडिल क्लास के लिए केजरीवाल की 7 मांगे-
- शिक्षा का बजट 2% से बढ़ाकर 10% की जाए. प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई जाए.
- हायर एजुकेशन के लिए सब्सिडी और स्कॉलरशिप दी जाए.
- हेल्थ बजट बढ़ाकर 10% किया जाए और हेल्थ इंश्योरेंस से टैक्स हटाया जाए.
- इनकम टैक्स पर छूट 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाए.
- आवश्यक वस्तुओं के ऊपर से GST खत्म की जाए.
- सीनियर सिटीजन के लिए मजबूत रिटायरमेंट प्लान और पेंशन की स्किम बनाया जाए. इसके साथ ही इन्हें सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के लिए फ्री इलाज की जाए.
- सीनियर सिटीजन को पहले रेलवे में 50% की छूट दी जाती थी, जो खत्म कर दी गई है. हमारी मांग है कि इसे फिर से शुरू की जाए.
'जनता के Tax के पैसों को शिक्षा और स्कूल पर किया इन्वेस्ट'
केजरीवाल ने कहा, 'आज देश में Middle Class के लोगों को अपना परिवार चलाने में बहुत मुश्किलें आ रही हैं, इन सभी परेशानियों के कारण ही हर साल लाखों भारतीय देश छोड़कर विदेशों में बस रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के पैसे को जनता पर ख़र्च किया. हमने जनता के Tax के पैसों को शिक्षा और स्कूल पर Invest किया.'