दिल्ली के बेगमपुर मेन मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 9 दमकल गाड़ियां

दिल्ली में कई इलाकों में आग लगने की खबर लगातार आ रही है. हाल में ही बेगमपुर मेन बाजार में एक किराने की दुकान में आग लग गई, जहां मौके पर कुल 9 फायर बिग्रेड की गाड़ियां भेजी गई. अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.;

Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 10 April 2025 11:38 AM IST

Delhi Fire Incident: दिल्ली के बेगमपुर मेन मार्केट में एक किराने की दुकान में भीषण आग लग गई. कुल 9 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खबर के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है.

आग लगने के कारण दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है और इसके कारण आसपास की बिल्डींग और ऊपर की मंजिल पर भी नुकसान की खबर है. बढ़ती गर्मी के कारण दिल्ली के कई इलाकों में लगातार आग लगने की खबर सामने आ रही है. 

बढ़ रही दिल्ली में आग लगने की घटनाएं

दिल्ली फायर सर्विस को मंगलवार को ओल्ड राजेंद्र नगर के एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली. दिल्ली फायर सर्विस ने अपने बयान में कहा, 'ओल्ड राजिंदर नगर के एक रेस्टोरेंट से आग लगने की सूचना मिली थी। दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया.'

रविवार को दिल्ली के संजय झील के जंगल में आग लगने की खबर मिली. यह इलाका पांडव नगर थाने के अंतर्गत आता है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आग लगने पर आपात स्थिति में क्या करें?

कभी भी आग लगने की स्थिति में घबराए नहीं, बल्कि सावधानी बरतें और घबराएं नहीं. पहले खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित करने की कोशिश करें. फौरन फायर ब्रिगेड को कॉल करें.

मेन स्विच से बिजली काट दें, ताकि आग और न फैले. धुएं से दूर रहें. जमीन के पास झुककर निकलें क्योंकि धुआं ऊपर उठता है. गीला कपड़ा या मास्क इस्तेमाल करें

अगर फंस जाएं तो दरवाजे के नीचे गीला कपड़ा लगाएं ताकि धुआं अंदर न आए. खिड़की खोलकर मदद के लिए आवाज़ लगाएं या कपड़ा लहराएं. 

Similar News