पहले बेरहमी से पीटा, नाखून भी उखाड़े; पत्नी संग प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा तो तड़पा-तड़पाकर की हत्या

शास्त्री पार्क इलाके में एक 21 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इसके बाद वह गुस्से से आगबबुला होकर युवक की हत्या कर दी. रितिक टेम्पो चलाता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 Dec 2025 5:23 PM IST

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शास्त्री पार्क इलाके में एक 21 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इसके बाद वह गुस्से से आगबबुला होकर युवक की हत्या कर दी.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार को सुबह करीब 11 बजे की है. जब पीड़ित रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. महिला का पति गुस्सा हो गया और उसने अपनी पत्नी और रितिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी."

मृतक के परिजन का बयान

मृतक के चाचा बंटी ने इस बारे में बताया कि आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की थी. बंटी ने कहा, "उन्होंने रितिक के नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया. उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं." वहीं एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपी ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया था. उन्होंने बताया कि रितिक को एक से अधिक लोगों ने बुरी तरह पीटा. जानकारी के अनुसार रितिक टेम्पो चलाता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

इस घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिर घायल रितिक को पहले जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया और बाद में गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे इसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद बदला लग रहा है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है.

पहले भी आया था परिवार को खत्म करने का मामला

दिल्ली में इससे पहले ही अपराध की दर्दनाक खबर सामने आई थी. इस महीने की शुरुआत में दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 20 वर्षीय युवक पर अपनी फैमिली खत्म करने का आरोप लगा था. अर्जुन तंवर को दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में अपने घर में माता-पिता और बहन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कथित तौर पर मामला घरेलू विवाद और संपत्ति के मुद्दों पर ये हत्याएं बुधवार सुबह हुई थीं.

Similar News