बहन को बचाने के चक्कर में 8 साल के मासूम ने गंवाई जान, बाइक वाले ने मारी थी टक्कर
दिल्ली के गाजियाबाद में एक बाइक चालक ने 8 साल के बच्चे की जान ले ली. उस समय उसके साथ उसकी बहन भी थी. जिसकी जान बचाने के लिए मासूम ने कोशिश की थी. लेकिन इस दौरान उसकी बाइक से टक्कर लगने के कारण मौत हो गई. वहीं सीसीटीवी की मदद से पुलिस बाइक चालक की तलाश में जुटी हुई है.;
गाजियाबादः दिल्ली में एक 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. बताया गया कि मासूम अपनी छोटी बहन के साथ अपनी मां के लिए खाना लेकर के जा रहा था. इस दौरान सड़क हादसे में अपनी बहन को बचाने के दौरान उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार अनमोल और उसकी बहन रेशमा सड़क क्रॉस कर रहे थे.
सड़क को क्रॉस करने के दौरान उसने जब देखा कि तेज स्पीड में एक बाइक वहां से गुजर रही है, तो उसने अपनी छोटी बहन को कॉर्नर साइड में धकेलते हुए उसे सुरक्षिक किया. लेकिन इस दौरान वह खुद की जान नहीं बचा सका.
इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम
इस घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं राहगिरों ने बच्चे की मदद करते हुए उसे नजदीकी अस्पताल मैक्स में इलाज के लिए ले गए. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. वहीं इस पर इंदरापुम ACP स्वतंत्र सिंह ने कहा कि अस्पताल द्वारा इस घटना की जानकारी मिली. एसीपी ने कहा कि दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर दो बच्चे सड़क क्रॉस कर रहे थे. दोनों ही उस समय सतर्क हो गए जब उन्होंने तेज स्पीड में आती हुई बाइक को अपनी ओर आते हुए देखा. बिना डरे अनमोल ने अपनी सूझबूझ के साथ अपनी बहन की जान बचाने की कोशिश की ओर छोटी बहन ोक पीछे की ओर धकेल दिया. इतने में तेज बाइक चालक अनमोल को रौंदता हुआ चला गया.
मां के लिए ले जा रहे थे खाना
बताया गया कि अनमोल और रेशमा सड़कों पर भीख मांगा करते थे. ACP ने कहा कि उनकी मां अपने पति के अलग हो गई थी. वैशाली झुग्गी में स्थित अपने घर में नशीली दवाओं के नशे में थीं, जब यह दुर्घटना घटी। माना जाता है कि उनके पिता नेपाल में कहीं रहते थे. बताया गया जितने भी उनके पास पैसे थे, उन पैसों से दोनों ही बच्चे अपने घर की ओर खाना खरीदते हुए लौट रहे थे. उस दौरान एक बाइक वाले ने टक्कर मारी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में किसी भी तह की कंप्लेंट हमें नहीं मिली है. लेकिन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि वह मामले में अधिक जांच के लिए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जांचने की कोशिश करते हुए बाइक वाले की तलाशी में जुटे हुए हैं.