शहीद भाई बाल मुकुंद सर्वोदय विद्यालय में मना 5वें एलुमनाई मीट का आयोजन, पुराने छात्रों ने साझा किया अनुभव
शहीद भाई बाल मुकुंद सर्वोदय विद्यालय में पांचवां एलुमनाई मीट उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व छात्र अपने अनुभव साझा करने पहुंचे और वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित किया. आयोजन में भावुक भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और आपसी संवाद ने पीढ़ियों के बीच एक मजबूत संबंध कायम किया, जिससे विद्यालय की शिक्षा और परंपरा को नई ऊर्जा मिली.;
दिल्ली स्थित शहीद भाई बल मुकुंद सर्वोदय विद्यालय के मॉडल स्कूल 'C' एलुमनाई एसोसिएशन (MSCAA) द्वारा 21 जुलाई 2025 को विद्यालय प्रांगण में 5वां एलुमनाई मिलन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस आयोजन में स्कूल के पूर्व छात्रों ने न केवल एक-दूसरे से मुलाकात की बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके हौसले भी बढ़ाए. कार्यक्रम की शुरुआत एलुमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष रजनी तनेजा द्वारा स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने उप शिक्षा निदेशक कुलदीप सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजुल मनोहर का लगातार सहयोग और प्रोत्साहन देने के लिए आभार जताया.
सम्माननीय अतिथियों की प्रेरक उपस्थिति
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उप निदेशक कुलदीप सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. उन्होंने एलुमनाई नेटवर्क की प्रभावशाली भूमिका की सराहना की और कहा, 'पूर्व छात्रों की भागीदारी छात्रों को ऊंचे लक्ष्य हासिल करने के लिए दिशा दिखाती है. विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजुल मनोहर ने भविष्य में एलुमनाई और स्कूल के बीच मजबूत सहयोग की कल्पना साझा की. उनकी उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता ने सभी को प्रभावित किया.
मेधावी छात्रों को एलुमनाई ने किया सम्मानित
MSCAA द्वारा कक्षा 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी संकाय के टॉप तीन छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार पूर्व छात्रों ने अपने माता-पिता की स्मृति में प्रायोजित किए थे. साथ ही कक्षा 8वीं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया.
खेल, एनसीसी और प्रोजेक्ट्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र भी रहे केंद्र में
राष्ट्रीय स्तर के खेल विजेताओं, स्पेक्ट्रा गेम्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, बेहतरीन एनसीसी कैडेट्स और असाधारण विज्ञान प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी समारोह में विशेष रूप से पहचाना गया और प्रशंसा पत्र दिए गए. एक इंटरैक्टिव क्विज सेशन का आयोजन किया गया जिसमें एलुमनाई और वर्तमान विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह गतिविधि पीढ़ियों के बीच संबंध मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरक पहल रही.
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति और स्वादिष्ट भोज
विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भारतीय नृत्य शैलियों की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन एलुमनाई जॉइंट सेक्रेटरी उमेश ने किया, जबकि आयोजन का समन्वय एलुमनाई सचिव सुरिंदर सिंह निज्जर, कोषाध्यक्ष डॉ. विकास सुर्यवंशी और अन्य गणमान्य सदस्यों ने किया. भोजन की व्यवस्था एलुमनाई सदस्य हेमंत सूदन द्वारा की गई, जिसने सभी को परस्पर संवाद और उत्सव का अवसर दिया. एलुमनाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सतीश त्यागी ने अंत में सभी योगदानकर्ताओं और प्रतिभागियों को भावभीना धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में सहयोग को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की. यह वार्षिक मिलन समारोह न केवल एकजुटता की भावना को और मजबूत करता है, बल्कि एलुमनाई की शिक्षा और प्रेरणा के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है.