दिल्ली में चाकू की नोंक पर लूटे गए IB अधिकारी, लूटने वाले 2 ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
Robbing IB official In Delhi: ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने रात के 1 बजे आईबी के अधिकारी के साथ लूटपाट को अंजाम दिया. उन्होंने चाकू की नोंक पर उससे लूटपाट की, जिसमें उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, सीजीएचएस कार्ड और 1,500 रुपये नकद लूट लिए.;
Robbing IB official In Delhi: दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. आरके आश्रम रोड के पास चाकू की नोंक पर खुफिया ब्यूरो (IB) के एक अधिकारी के साथ लूटपाट की गई. चौंकाने वाली बात तो ये है कि लूटने वाले दो ऑटो रिक्शा चालक हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता 11 अप्रैल को पहाड़गंज स्थित एक रेस्तरां में गया था, जहां से आरोपी अख्तर राजा (41) और गुलाम रजा (25) ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
रात के 1 बजे अफसर के साथ हुई लूटपाट
पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि रात करीब 1 बजे जब खुफिया ब्यूरो में काम करने वाला शिकायतकर्ता आरके आश्रम मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे थो, तभी 2 लोगों ने चाकू की नोंक पर उससे लूटपाट की.
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उनका पर्स लूट लिया, जिसमें उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, सीजीएचएस कार्ड और 1,500 रुपये नकद थे. इस मामले में मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और इलाके से CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है.
आरोपी ने बताई पूरी वारदात की कहानी
अधिकारी ने बताया, 'फुटेज की छानबीन करने पर एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा ड्राइवर अख्तर की पहचान की गई. उसे ट्रैक किया गया और पकड़ लिया गया.' पूछताछ के दौरान अख्तर ने कथित तौर पर अपने गुनाह को कबूला और खुलासा किया कि उसने और रजा ने पहाड़गंज के एक रेस्तरां से पीड़ित का पीछा करने के बाद डकैती की योजना बनाई थी.
पुलिस ने कहा कि अख्तर ने आरके आश्रम मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास रजा को छोड़ दिया. इसके बाद रजा ने आईबी अफसर को चाकू की नोक पर लूट लिया. इसके बाद रजा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने भी अपराध कबूल कर लिया.
बिहार के हैं दोनों आरोपी
IB अफसर का पर्स, आधार और मतदाता पहचान पत्र, साथ ही 725 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि लूट में इस्तेमाल किया गया चाकू और अपराध में इस्तेमाल किया गया ऑटो-रिक्शा बरामद किया गया है. डीसीपी ने कहा कि दोनों ऑटो-रिक्शा चालक हैं और बिहार के किशनगंज जिले के मूल निवासी हैं.