कौन हैं छत्तीसगढ़ के राम और रावण? सामने आए VIDEO पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान

छत्तीसगढ़ में रामायण पर महाभारत छिड़ गई है. जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राम बताया गया है. वहीं, कांग्रेस के नेताओं को रावण के तौर पर दिखाया गया है. अब इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Jan 2025 9:12 AM IST

छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मच गया है. जहां रामायण से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नेताओं की तुलना रामायण के पात्रों से की गई है. इस वीडियो का नाम है छत्तीसगढ़ के रामायण. इसमें भाजपा के नेता को राम और कांग्रेस के नेता को रावण बताया गया है.

जहां छत्तीसगढ़ से भाजपा सीएम विष्णुदेव साय को भगवान राम बताया गया है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण कहा गया है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और विपक्षी पार्टी की पीआर टीम पर सवाल उठाए.

भूपेश बघेल का तंज

भूपेश बघेल ने एक वीडियो शेयर कर एक्स पर लिखा- 'माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है.इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है.मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते.हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं.'

वीडियो पर भाजपा का पलटवार

वहीं, इस मामले पर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'जिस तरह आपकी पार्टी का रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं है कि सुर्खियों में आने के लिए आपने ही यह वीडियो बनवाया हो. फिर खुद इसका विरोध कर गैर मुद्दा को मुद्दा बनाने में जुटे हैं. अगर आपने ऐसा नहीं किया है, तो आजकल आम लोग सोशल मीडिया पर अपनी तरह से क्रिएटिविटी एक्सप्रेस करते हैं. ऐसे में किसी की टीम पर सवाल उठाना आपकी विवशता दिखाता है. अगर यह वीडियो आपकी टीम ने नहीं बनाया है, तो ऐसी क्रिएटिविटी को अपने खिलाफ प्राकृतिक न्याय मानकर इसे सहन करें. राम आपको सहिष्णु बनाएं.'

वीडियो में दिखी रामायण

इस वीडियो में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के अलावा सौम्या चौरसिया को भी जगह दी गई है. जहां डिप्टी सचिव सौम्या को कैकई बताया गया है. बता दें कि वह अभी घोटाले के चलते जेल में हैं. इसके अलावा, वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राम, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण और डिप्टी सीएम अरुण साव को लक्ष्मण, अटल बिहारी बाजपेयी को दशरथ, किरण सिंहदेव को भरत, विजय शर्म को हनुमान और रमन सिंह को शत्रुघ्न और रामविचार नेताम को सुग्रीव का दर्जा दिया गया है.

Similar News