छत्तीसगढ़ में अपराधी बेलगाम! मुकेश चंद्रकार के बाद, एक और पत्रकार की फैमिली का सरेआम कत्ल
Journalist Murder case: छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद एक और पत्रकार के परिवार की हत्या का मामला सामने आया है. सूरजपुर में शुक्रवार (10 जनवरी) की दोपहर प्रॉपर्टी को लेकर हिंसक हमले में आजतक के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोप्पो के माता-पिता और भाई की हत्या कर दी गई.

Chhattisgarh Journalist Murder case: छत्तीसगढ़ में अपराध की घटाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल में बीजापुर जिले में टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी थी. अब प्रदेश के एक और पत्रकार के परिवार की हत्या का मामला सामने आया है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरजपुर में शुक्रवार (10 जनवरी) की दोपहर प्रॉपर्टी को लेकर हिंसक हमले में आजतक के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोप्पो के माता-पिता और भाई की हत्या कर दी गई. जगन्नाथपुर इलाके में स्थित जमीन को लेकर परिवार विवाद चल रहा था. रिपोर्टर संतोष के पिता माघे टोप्पो (57) और माता बसंती टोप्पो (55) अपने भाई नरेश टोप्पो (30) के साथ खेतीबाड़ी शुरू करने के लिए साइट पर गए थे. तभी उनकी हत्या कर दी गई.
क्या है मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार का परिवार जब दोपहर 1 बजे घटनास्थल पर थे, उनके परिवार के 6-7 सदस्य वहां पहुंचे. बहस इतनी बढ़ गई कि हिंसा भड़क गई कि हमलावरों ने कुल्हाड़ी और लाठियों का इस्तेमाल किया. इस हमले में बसंती और नरेश को सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल माघे को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भाई उमेश टोप्पो किसी तरह बचकर भाग निकले और उन्होंने गांव वालों को इसकी सूचना दी.
हादसे के बाद आरोपी फरार
इस पारिवारिक खूनी संघर्ष को अंजाम देकर आरोपी घटनास्थल से भाग गए. पुलिस उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. प्राथमिक जांच में पता चला कि संतोष के परिवार के पक्ष में अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने से पहले हमलावरों ने विवादित भूमि पर खेती की थी. संपत्ति को लेकर तनाव महीनों से चल रहा था, जिसके कारण हिंसक झड़प हुई. बता दें कि हमले के दौरान संतोष मौजूद नहीं था. खड़गवां और प्रतापपुर की पुलिस टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
पहले हुआ था टीवी पत्रकार का मर्डर
इससे पहले बीजापुर में एक ठेकेदार के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी. इसके पीछे उसका ही चचेरा भाई ठेकेदार सुरेश चंद्राकर था. मुकेश का शव 3 जनवरी को एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक में मिला था, जिसे उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण परियोजना में भ्रष्टाचार के लिए उजागर किया था. मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को 5 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.