अंतिम संस्कार के बाद घर लौटा ‘मृत बेटा’, रोते-बिलखते घरवालों के उड़े होश, गांव में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ पुलिस को हैरान कर दिया, बल्कि पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है. यहां एक परिवार ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया था, क्रियाकर्म चल रहा था, मातम पसरा था, लेकिन तभी वही बेटा जिंदा घर लौट आया. उसे देखकर परिवार और गांव वाले कुछ पल के लिए यकीन ही नहीं कर पाए कि यह सच है या सपना.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Nov 2025 1:54 PM IST

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है. यहां जिस युवक का अंतिम संस्कार पूरे रीति-रिवाजों के साथ किया जा चुका था, वही युवक अचानक जिंदा घर लौट आया. बेटे को जिंदा देखकर परिवार के होश उड़ गए, जो कुछ देर पहले तक उसकी मौत पर रो-रोकर बेहाल थे.

घर में मातम का माहौल खुशी में बदल गया और यह नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा था. हालांकि, पुलिस अब दोबारा से मामले को खोल जांच में जुट गई है.

लापता बेटे को मान लिया था मृत

सूरजपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को एक कुएं में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तुरंत आसपास के गांवों में शव की पहचान के लिए सूचना जारी की. इसी बीच चंदरपुर (ढुंढरा) गांव के रहने वाले पुरषोत्तम के घर यह खबर पहुंची, क्योंकि वह पिछले दो दिनों से लापता था और परिवार उसकी तलाश में जुटा था.

बेटे का किया गया अंतिम संस्कार

परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को देखकर यह मान लिया कि वह उनके बेटे पुरषोत्तम का ही है. शव पर मिले कपड़े और जूते देखकर भी उन्हें कोई शक नहीं हुआय इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. मर्ग दर्ज हुआ और घर में शोक का माहौल छा गया. रिश्तेदार दूर-दूर से संवेदना जताने पहुंचे. हर कोई यही सोच रहा था कि अब पुरषोत्तम कभी वापस नहीं आएगा. घर में रोने-बिलखने की आवाजें गूंज रही थीं और पूरा गांव गमगीन था.

मरने के बाद लौट आया ‘मृतक’

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. अंतिम संस्कार के कुछ घंटे बाद ही रिश्तेदारों ने घर आकर बताया कि पुरषोत्तम तो जिंदा है और गांव में नजर आया है! पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब वह सचमुच दरवाजे पर खड़ा मिला, तो पूरा घर खुशी और हैरानी से भर गया. कुछ देर के लिए किसी के पास शब्द नहीं थे, जिस बेटे के लिए लोग क्रियाकर्म कर रहे थे, वह अपने पैरों पर खड़ा था. गांव में यह खबर फैलते ही लोग देखने उमड़ पड़े. हर कोई बस एक ही सवाल पूछ रहा था “तो फिर जिसने दफनाया गया, वो शव किसका था?”

अब पुलिस के सामने नई पहेली

अब इस अद्भुत और अविश्वसनीय घटना ने पुलिस को भी कठिनाई में डाल दिया है. जिस मामले को पहले ही सुलझा हुआ मानकर फाइल बंद कर दी गई थी, उसे अब दोबारा जांच के लिए खोला जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के कपड़े और अन्य बरामद सामान को सुरक्षित रखा गया है. इन्हीं सबूतों की मदद से उस अज्ञात शव की पहचान एक बार फिर से की जाएगी.


Similar News