सुनसान सड़क पर आधी रात को नौटंकी! आपस में भिड़े नशे में धुत युवक-युवतियां, एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़े
रायपुर से मारपीट एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक-युवतियां आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह मामला डीडी नगर इलाके के पास का है, जहां देर रात सुनसुान सड़क पर अचानक से लड़ाई के कारण लड़कियों को चोटें आई हैं. वहीं, युवक मौके से फरार हैं.;
रायपुर के डीडी नगर इलाके में उस रात सब कुछ सामान्य लग रहा था. चांदनी रात में महादेवघाट के पास कुछ युवक और लड़कियां घूमने निकले थे. युवतियां पार्टी वियर में थीं और माहौल हल्का-फुल्का था, लेकिन रात जैसे-जैसे गहराई, हालात वैसे-वैसे बिगड़ते गए.
बताया जा रहा है कि उस सुनसान जगह पर कुछ अन्य लड़के भी आ पहुंचे. पहले तो सब सामान्य रहा, लेकिन थोड़ी देर में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. तेज़ आवाज़ें, गालियां, और फिर अचानक से लात-घूंसे चलने लगे. बात इतनी बढ़ गई कि युवकों और युवतियों के बीच जोरदार हाथापाई शुरू हो गई.
नशे में धुत युवक, जमकर चले लात-घूसे
लोगों के अनुसार, लड़के नशे में धुत थे और बेहद आक्रामक व्यवहार कर रहे थे. मारपीट के दौरान कई लोगों के कपड़े तक फट गए. कुछ लड़कियां बुरी तरह घायल हुईं. किसी की उंगली में चोट आई तो किसी के चेहरे पर खरोंचें लगीं. मौके पर अफरातफरी मच गई. युवक भाग खड़े हुए, जबकि घायल लड़कियां वहीं रह गईं.
वीडियो हुई वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग हैरान हैं कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद अब तक थाने में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. एएसपी दौलतराम पोर्ते का कहना है कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मामला संज्ञान में है और जांच जारी है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद की असली वजह क्या थी.
खंगाले जा रही सीसीटीवी फुटेज
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है. सवाल उठता है कि अगर शिकायत नहीं की गई, तो क्या यह मामला दब जाएगा? या फिर वायरल वीडियो ही न्याय की पहली सीढ़ी बनेगा? इस घटना ने ना सिर्फ शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दिखाया कि नशा, असंवेदनशीलता और देर रात की 'मस्ती' कैसे एक बड़ी घटना में बदल सकती है.