Begin typing your search...

घर के वॉशरूम में घुसा खूंखार तेंदुआ, VIDEO देख यूजर्स ने कहा- नहाने गया...

Dhamtari Leopard Video: छत्तीसगढ़ में तेंदुआ व्यवसायी उत्तम साहू की छत पर बने एक टॉयलेट में घुस गया. वह इस वॉशरूम का इस्तेमाल किराना स्टोर के स्टोर रूम के रूप में करता है. इस घटना के बाद पूरे गांव में अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

घर के वॉशरूम में घुसा खूंखार तेंदुआ, VIDEO देख यूजर्स ने कहा- नहाने गया...
X
( Image Source:  @TweetAbhishekA )

Dhamtari Leopard Video: जंगल के जानवर निकलकर अब सड़कों पर नजर आने लगे हैं. आए दिन नेशनल हाईवे, सड़कों और खेतों में शेर, चिता और हाथी के तबाही मचाने की खबर सामने आती है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी वायरल होते हैं. अब छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित एक सोनामगर में खूंखार तेंदुआ बाथरूम में छिपा था.

स्थानीय निवासी उत्तम साहू के घर का यह मामला है. उनके वॉशरूम में तेंदुआ छिपकर बैठा हुआ था. जब उसे भगाने के कोशिश की गई तो वह छत पर भी पहुंच गया. उसके घर का सामना इधर-उधर फैला दिया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वॉशरूम में घुसा तेंदुआ

तेंदुआ व्यवसायी उत्तम साहू की छत पर बने एक टॉयलेट में घुस गया. वह इस वॉशरूम का इस्तेमाल किराना स्टोर के स्टोर रूम के रूप में करता है. बता दें कि टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं किया गया है बस इसे बनाया गया था. रविवार की दोपहर यहां अजीबोगरीब हरकत हुई. जोर-जोर से दरवाजा पीटने की आवाज आने लगी, जिससे पूरा परिवार डर गया. पहले उन्हें लगा कोई चोर होगा, लेकिन ऊपर जाकर देखा तो वहां तेंदुआ बैठा हुआ था.

कैसे बाहर निकला तेंदुआ?

तेंदुए के घर में घुसने की जानकारी वन विभाग को दी गई. इसके बाद पुलिस और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद पूरे गांव में अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. घंटों कोशिश के बाद जैसे ही दरवाजा खोला गया तेंदुआ भाग निकला.

गांव में दहशत

तेंदुए की इस घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं. वह छत और वॉशरूम का दरवाजा बंद रख रहे हैं, जिससे तेंदुआ उनके घर न आ जाए. वन विभाग ने हाल ही में तेंदुओं की संख्या बढ़ने की जानकारी दी थी. पिछले साल इन तेंदुओं ने तीन लोगों का शिकार किया था.

बता दें कि यह इलाका पहाड़ी के पास है. इसलिए अक्सर यहां पर जंगली जानवर देखने को मिल जाते हैं. उत्तम साहू का घर भी पहाड़ से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है. इसलिए भी उनके घर में तेंदुआ आसानी से घुस गया. हालांकि वन विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. इस तरह के मामलों से निपटने के लिए उपाय निकाले जा रहे हैं.

Chhattisgarh NewsViral Video
अगला लेख