छत्तीसगढ़ के इस शहर में बंद हो गई ऑनलाइन फूड डिलीवरी! जानें क्या है कारण
छत्तीसगढ़ में रात एक बजे ऑनलाइन सामान मंगवाने और उनकी डिलीवरी पर रोक लगाई गई है. इस संबंध में SSP ने कंपनी के मैनेजर्स के साथ एक बैठक की और इस बैठक में उन्हें निर्देश दिए हैं. दरअसल कुछ समय से चाकूबाजी की घटना बढ़ती जा रही है. आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस ने ये कदम उठाने का फैसला लिया है.;
अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, तो ये जानकारी काफी काम आने वाली है. दरअसल राजधानी रायपुर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद कर दी गई है. हालांकि ये नियम रात 1 बजे मंगवाए जाने वाले ऑर्डर पर लगाई गई है. इस संबंध में SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया है. आखिर अचानक से ऑनलाइन सामान मंगवाने पर रोक क्यों लगाई जा रही है आइए जानते हैं.
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से रायपुर में चाकूबाजी की घटना आम होती जा रही है. पुलिस को चाकूबाज आरोपियों की तलाश है कुछ को पकड़ा भी जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में ही इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी अपने लिए ऑनलाइ चाकू मंगवा रहे हैं. जिसे देखते हुए SSP ने शॉपिंग साइट्स के मैनेजर्स के साथ बैठक की. इसी बैठक में बंद करने का फैसला लिया गया है.
बंद होगी डिलीवरी
वहीं आम जनता की सुरक्षा को लेकर ऐसा कदम उठाया जा रहा है. इस कारण से रात 1 बजे से फूड डिलीवरी बंद होगी. बैठक के दौरान कंपनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. कंपनियों को ई-मेल भेजकर रात 1 बजे डिलीवरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए. वहीं इस दौरान न केवल फूड्स, क्लाउड किचन और पानी समेत अन्य सामान पर रोक रहने वाली है. आपको बता दें कि कंपनियों से पुलिस ने इस जांच में सहयोग करने की अपील की है. इतना ही नहीं अपने सभी डिलीवरी बॉय के वेरिफिकेशन के लिए उनकी पूरी जानकारी जैसे आईडी जमा करने की जरूरत होंगी.
कंपनियों को मिले ये निर्देश
इसी दौरान कंपनियों से पुलिस ने जानकारी की मांग की है कि अब तक उन्होंने किन ग्राहकों को चाकुओं की डिलीवरी की है. ऐसा मानना है कि शातिर बदमाश इसका फायदा उठा रहे हैं. इतना ही नहीं कंपनियों को भेजे गए ई-मेल में चाकू या फिर धारदार हथियार जैसे सामान और नशे से संबंधित सामान पर रोक लगाने और उन्हें डिलीवर ना करने का निर्देश दिया है.