2023 अरनपुर IED ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, बस्तर के 12 ठिकानों पर छापेमारी; माओवादी दस्तावेज़ और डिजिटल सबूत बरामद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में एनआईए ने 2023 के अरनपुर आईईडी धमाके से जुड़े 12 स्थानों पर छापेमारी की. कार्रवाई में नकदी, माओवादी रसीद पुस्तिकाएं और डिजिटल उपकरण बरामद हुए. इस हमले में 10 जवान और एक चालक शहीद हुए थे. एनआईए अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जबकि जांच अभी जारी है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 8 Nov 2025 8:04 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2023 के अरनपुर आईईडी विस्फोट और एंबुश हमले के मामले में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 12 स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई मामले में संदिग्ध माओवादियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर की गई.

पुलिस के अनुसार, यह छापेमारी दरभा डिवीजन समिति से जुड़े नक्सलियों के खिलाफ की गई, जिन्होंने 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेडका गांव के पास आईईडी धमाका और घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में 10 पुलिसकर्मी और वाहन चालक शहीद हो गए थे.

तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद

एनआईए ने एक बयान में बताया कि तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद हुए हैं, जिनमें नकदी, हस्तलिखित पत्र, माओवादियों द्वारा लेवी वसूली से संबंधित रसीद पुस्तिकाएं और संदिग्धों के डिजिटल उपकरण शामिल हैं. एजेंसी ने बताया कि बरामद दस्तावेज़ों और सामग्रियों से यह स्पष्ट हुआ है कि ये लोग प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय सदस्यों से सीधे जुड़े हुए थे और हमले की साजिश में शामिल थे.

 27 आरोपी गिरफ्तार, दो चार्जशीट दाखिल

जांच एजेंसी ने अब तक इस मामले में 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो चार्जशीट दाखिल की हैं. एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.

अरनपुर थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर धमाका

गौरतलब है कि यह हमला तब हुआ था जब सुरक्षा बलों का दल एक एंटी-माओवादी ऑपरेशन से लौट रहा था. जवान एक चार-वाहन काफिले में थे, जिनमें से एक किराए के वैन में सफर कर रहे थे. अरनपुर थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर हुए इस धमाके ने वाहन को चीर दिया था. हमले के बाद सुरक्षा इंतजामों और ऑपरेशन की मानक प्रक्रिया में खामियों पर सवाल उठे थे.

Similar News