छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में वन विभाग ने बनवाया देश का पहला वन मंदिर, कल होगा उद्घाटन
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में वन विभाग ने वन मंदिर को तैयार किया है. इस वन मंदिर का उद्घाटन सोमवार को वन मंत्री द्वारा किया जाने वाला है. इसकी खासियत की अगर बात की जाए तो यहां आपको कई औषधियों से लेकर कई चीजें सीखने को मिल जाएंगी.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में वन विभाग ने अनोखी पहल की है. दरअसल विभाग की ओर से एक गार्डन तैयार किया गया है. इस गार्डन में कई शानदार चीजें आपको देखने को मिलेंगी. वहीं विभाग के अधिकारियों का ऐसा भी कहना है कि ये देश का पहला वन मंदिर है. इस मंदिर में पेड़ों के नाम राशियों के अनुसार रखे गए हैं.
वन मंदिन में घूमने वाले लोगों को पैधे, ग्रह नक्षत्र के अनुसार पौधे और बीमारियों के इलाज के लिए कई हर्बल पौधें और उनकी जानकारी मिलने वाली है. दरअसल बस्तर में जंगल के इलाकों में औषधियां पाईं जाती हैं. साथ ही ये धार्मिक स्थल होने के कारण वन विभाग ने यहां पर 18 एकड़ की जगह में इस वन मंदिर बनवाया है.
इतने करोड़ों रुपये में हुआ तैयार
जानकारी के अनुसार इस वन मंदिर को 18 एकड़ की जमीन पर तैयार करवाया है. इसे तैयार करवाने में 4 करोड़ रुपये खर्च किए गए. हालांकि इसका उद्धघाटन 2 दिसबंर सोमवार को वनमंत्री द्वारा किया जाने वाला है. आपको बता दें कि इस वन मंदिर में पहुंचने वाले लोगों को कई चीजें मिलेंगी जैसे हाथी, भालू की तस्वीर श्री राम की झलक भी यहां आपको देखने को मिल जाएगी.
पोस्टर, पेंटिंग ऐसी होगी झलक
वहीं इस वन में असली जानवर की जगह कई तितलियां, शेर, हाथी, भालू के साथ कई जानवरों की 3डी पेंटिंग और पोस्टर्स मिलने वाले हैं. यहां घूमने आने वाले बच्चों के लिए भी ये काफी खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी उनके सीखने के लिए आसान शब्दों में स्लोगन लिखवाएं गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि देश का पहला मंदिर होने के साथ-साथ यहां आपको शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी आसानी से मिल जाएगी.
स्वास्थ्य की भरपूर जानकारी
जो लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रहे हैं जैसे ब्लड प्रेशर या फिर अन्य कई बीमारी ऐसे में उनमें इस्तेमाल होने वाली औषधी या फिर किस योग को अपनाने से उसे ठीक किया जा सकता है. इसकी जानकारी इस वन मंदिर में दी जाएगी. योग के कई आसनों के 3D पेंटिंग और हर्बल दवाओं की जानकारी दी गई है.