IED का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम, छत्तिसगढ़ में पुलिस चला रही खास अभियान

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नकस्ली द्वारा लगाए जाने वाले IED की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखा जाएगा. दरअसल राज्य से नक्सल को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अब आम आदमी को भी जोड़ा जा रहा है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने में जुटी हुई है. इसके लिए सरकार द्वारा लगातार तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल आईईडी से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इनपर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है. सरकार अब इसी अभियान को तेज कर रही है और आम आदमी को भी जोड़ रही है.

जानकारी के अनुसार सरकार ऐसे आदमी को 5 हजार रुपये का इनाम देगी जो IED ब्लास्ट की जानकारी देगा. हालांकि इस दौरान जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. इस अभियान का मकसद है कि नक्सलियों की गतिविधियों पर विराम लगाना और आम जनता की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है.

बिना किसी डर के कर सकेंगे मदद

पुलिस ने घोषणा करते हुए कहा कि इस आईईडी की बिल्कुल पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति साथ ही उसे बरमाद करवाने वाले को 5 हजार रुपये तक का इनाम दिया जाएगा. अधिकारियों ने इस दौरान आश्वस्त किया कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. इससे बिना किसी डर के लोग मदद के लिए आगे बढ़ें. इस संबंध में नारायणपुर के एसपी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने गांव वासियों से अपील की है कि इस विस्फोट से जवानों के साथ-साथ लोगों को भी हमले से और उससे होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा. इसलिए समय रहते इस आईईडी की जानकारी दें ताकी उसे ढूंढ निकालकर लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. अगर कोई व्यक्ति जानकारी देता है और वो जानकारी सही निकलती है तो उस व्यक्ति को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

अब तक 30 IED बरामद

अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक अभियान के तहत पिछले दो महीनों में 30 IED बरमाद किए हैं. जिसे नष्ट कर दिया गया है. इससे न केवल लोगों की बल्कि नक्सलियों की रणनीति को भी कमजोर करने में मदद मिली है.

Similar News