31 मार्च तक छत्तीसगढ़ से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद? बीजापुर में 2 नक्सली ढेर- अब तक 2026 में 22 नक्सलियों की हो चुकी मौत

बीजापुर के जंगलों में DRG की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. मौके से AK-47 समेत हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि 2025 में यह आंकड़ा 285 तक पहुंचा था.;

बीजापुर के जंगलों में मुठभेड़, DRG की कार्रवाई में 2 नक्सली ढेर; AK-47 बरामद

(Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Jan 2026 5:25 PM IST

Bijapur Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दक्षिणी बीजापुर के घने जंगलों में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरुवार सुबह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए.

अधिकारियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ सुबह करीब सात बजे शुरू हुई, जब ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ (DRG) की टीम को इलाके में हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर DRG की टीम एंटी-नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी.

सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने शुरू की फायरिंग

जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी गोलीबारी की. कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए.

मुठभेड़ स्थल से  AK-47 राइफल और  9 एमएम पिस्टल बरामद 

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, अन्य हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है. अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि अन्य नक्सलियों के आसपास छिपे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

2026 में अब तक 22 नक्सली हो चुके ढेर

इस ताजा कार्रवाई के साथ ही साल 2026 में अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 22 तक पहुंच गई है. इससे पहले 3 जनवरी को बस्तर संभाग के सात जिलों, जिसमें बीजापुर भी शामिल है, में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 माओवादी ढेर किए गए थे.

2025 में मारे गए थे 285 नक्सली 

पिछले साल 2025 की बात करें तो छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ों में कुल 285 नक्सली मारे गए थे. केंद्र सरकार ने वामपंथी उग्रवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए 31 मार्च तक की समयसीमा तय कर रखी है, जिसके तहत राज्य में लगातार बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

Similar News