Republic Day 2026: बस्तर में बदला इतिहास! आज़ादी के बाद 41 गांवों में पहली बार मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के माओवादी मुक्त 41 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया जाएगा. जानिए किन जिलों में होगा आयोजन और क्या हैं सुरक्षा इंतजाम.;
छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो दशकों की पीड़ा के बाद उम्मीद की नई किरण लेकर आई है. माओवादी प्रभाव से मुक्त हुए 41 गांवों में इस बार गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा और पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा. ये वही गांव हैं, जहां कभी राष्ट्रीय पर्व मनाने की कल्पना तक संभव नहीं थी. अब इन गांवों में संविधान और लोकतंत्र के प्रति जुड़ाव साफ दिखाई दे रहा है.
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी के अनुसार, इन 41 गांवों में 13 गांव बीजापुर जिले में, 18 नारायणपुर में और 10 गांव सुकमा जिले में स्थित हैं. वर्षों तक ये क्षेत्र माओवादी डर और हिंसा की चपेट में रहे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां सरकारी प्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.
पूरे उत्साह से मनाने की तैयारी
प्रशासन ने इन गांवों में गणतंत्र दिवस को पूरे जोश और सम्मान के साथ मनाने की तैयारी की है. आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि 77वां गणतंत्र दिवस इन गांवों के लिए सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि नए दौर की शुरुआत है. हाल के महीनों में स्थापित सुरक्षा शिविरों ने लोगों के भीतर भरोसा पैदा किया है और उन्हें शासन से जोड़ने का काम किया है.
शांति की ओर बढ़ता बस्तर
सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और स्थानीय समुदाय के सहयोग से क्षेत्र में हालात तेजी से बदले हैं. बीते वर्ष 15 अगस्त को 13 गांवों में पहली बार तिरंगा फहराया गया था, और अब गणतंत्र दिवस पर कुल 54 गांव इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. माओवादी कैडर के कमजोर पड़ने से अबूझमाड़ और आसपास के इलाकों में डर की जगह शांति और विकास की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
माओवादी नेटवर्क पर असर
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, प्रमुख माओवादी नेताओं और नेटवर्क के निष्क्रिय होने से चरमपंथी प्रभाव में बड़ी कमी आई है. इससे न केवल सुरक्षा हालात बेहतर हुए हैं, बल्कि प्रशासनिक पहुंच भी गांव-गांव तक बढ़ी है. शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के रास्ते अब इन इलाकों में खुलने लगे हैं, जो लंबे समय तक उपेक्षित रहे थे.
राज्यभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी
इधर राज्य सरकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रायपुर में राज्यपाल रमन डेका पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे और सलामी गारद लेंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साई बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. बस्तर के गांवों में होने वाला यह समारोह पूरे राज्य के लिए शांति और एकता का प्रतीक बनकर उभरेगा.