रक्षाबंधन से पहले भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, कुसूर सिर्फ इतना कि देर रात तक मोबाइल नहीं चलाने दिया

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लिपिंगी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोबाइल चलाने को लेकर हुए विवाद में भाई ने अपनी शादीशुदा बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. बहन ने देर रात मोबाइल चलाने से रोका था, जिससे नाराज़ होकर आरोपी ने गले पर वार कर दिया. पुलिस ने आरोपी भाई जयप्रकाश मझवार को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जब्त कर ली है. मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.;

( Image Source:  AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 Aug 2025 4:39 PM IST

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से रक्षाबंधन से पहले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सिर्फ मोबाइल चलाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपनी शादीशुदा बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना लखनपुर थाना अंतर्गत कुन्नी चौकी क्षेत्र के लिपिंगी गांव की है. 

पुलिस के मुताबिक, 5 अगस्त की रात को मुनेश्वरी मझवार नामक महिला अपने बच्चों के साथ मायके आई थी. रात का खाना खाने के बाद वह जमीन पर सो रही थी, जबकि उसका बड़ा भाई जयप्रकाश मझवार बगल में खाट पर लेटा मोबाइल चला रहा था. देर रात करीब 12:30 बजे मुनेश्वरी ने उसे टोका और मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया.

मामूली बात को लेकर भाई-बहन के बीच कहासुनी 

इस मामूली बात को लेकर भाई-बहन के बीच कहासुनी हो गई, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. रात करीब 1 बजे, गुस्से से भरे जयप्रकाश ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर सो रही बहन के गले पर वार कर दिया. बहन की मौके पर ही मौत हो गई.

सुबह जब यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, तो छोटे भाई स्मिथ मझवार ने कुन्नी चौकी में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

आरोपी को न्यायालय में किया गया पेश

आरोपी जयप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (टांगी) भी जब्त कर ली है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया.

यह घटना पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती संवेदनहीनता और तकनीक को लेकर लोगों की बढ़ती असहिष्णुता की भयावह तस्वीर प्रस्तुत करती है.

Similar News