छत्तीसगढ़ में घूमने का सुनहरा मौका! अब बस्तर के जंगल और झरने सिर्फ 15-25% खर्च में, सरकार देगी 75-85% तक सब्सिडी भी

छत्तीसगढ़ सरकार ने पर्यटन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 'मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार पर्यटकों को 75% से 85% तक की भारी सब्सिडी देगी. 2 से 18 साल तक के बच्चों को 85% और 18 साल से अधिक उम्र वालों को 75% अनुदान मिलेगा यानी पूरा टूर पैकेज का सिर्फ 15-25% पैसा ही पर्यटक को देना होगा.;

( Image Source:  X : @itsmeharsh_09 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

छत्तीसगढ़ सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार योजना शुरू की है. इसका नाम है 'मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना'. इस योजना में राज्य सरकार पर्यटकों को 75% तक सब्सिडी (अनुदान) देगी, यानी आपको पूरा खर्चा नहीं देना पड़ेगा, सरकार का बहुत बड़ा हिस्सा खुद उठाएगी. इस योजना को छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग और IRCTC (भारतीय रेलवे की टूरिज्म कंपनी) ने मिलकर तैयार किया है. जनवरी 2026 से रायपुर और बस्तर के लिए खास टूर पैकेज शुरू हो जाएंगे.

इन पैकेज की बात करें तो पूरी तरह से एयर कंडीशंड (AC) गाड़ी, हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाला अच्छा गाइड, स्वादिष्ट भोजन (नाश्ता, लंच, डिनर), दिन भर पानी और स्नैक्स, अच्छी होटल या रिसॉर्ट में रुकने की व्यवस्था और ट्रैवल इंश्योरेंस (यात्रा बीमा) ताकि आप पूरी तरह सुरक्षित रहें. यानी आपको कुछ भी अलग से व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सब कुछ पैकेज में शामिल है. बस आराम से घूमें और छत्तीसगढ़ की खूबसूरती का मजा लें. 

कितनी सब्सिडी मिलेगी?

2 से 18 साल तक के बच्चों को - 85% सब्सिडी

18 साल से ऊपर के बड़ों को - 75% सब्सिडी

मतलब एक व्यक्ति को जो पूरा पैकेज 10-15 हजार रुपए का पड़ता, उसमें से 75-85% सरकार देगी. आपको सिर्फ 15-25% ही देना होगा  इतना सस्ता कहीं नहीं मिलेगा.' 

कैसे बुक करें?

कम से कम 10 लोग का ग्रुप होना चाहिए. सभी टूर रायपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होंगे और वहीं खत्म होंगे. बुकिंग आप छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन विकास निगम या IRCTC की वेबसाइट/ऑफिस से कर सकेंगे. 

कहां-कहां घुमाएंगे?

शुरुआत में रायपुर और बस्तर के खास पर्यटन स्थल कवर किए जाएंगे. बस्तर के जंगल, झरने, आदिवासी संस्कृति, प्राचीन मंदिर, गुफाएं और दूर-दराज के खूबसूरत इलाके भी दिखाए जाएंगे, जहां आम तौर पर लोग आसानी से नहीं पहुंच पाते. 

मुख्यमंत्री जी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने कहा है कि यह योजना छत्तीसगढ़ के हर कोने की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को आम लोगों तक पहुंचाएगी. इससे न सिर्फ पर्यटक खुश होंगे, बल्कि छत्तीसगढ़ जल्द ही देश का एक प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाएगा. तो तैयार हो जाइए! अपने परिवार, दोस्तों या ऑफिस के साथियों को इकट्ठा कीजिए, 10 लोगों का ग्रुप बनाइए और जनवरी 2026 से छत्तीसगढ़ की सैर पर निकल पड़िए. सस्ता भी, सुरक्षित भी, और यादगार भी! छत्तीसगढ़ घूमने का सबसे अच्छा मौका आ गया है.

Similar News