छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली ढेर, 1 करोड़ रुपये का इनामी माओवादी भी मारा गया

मंगलवार को ओडिशा की सीमा पर गरियाबंद जिले में 14 नक्सली मारे गए. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी भी मारा गया. इलाके में अभी भी एनकाउंटर जारी है. सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर एक जंगल में फिर से गोलीबारी हुई, जिसमें 12 और माओवादी मारे गए.;

( Image Source:  @AdityaRajKaul )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 21 Jan 2025 11:34 AM IST

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश के लोगों को नक्सली और मायोवादी हमलों से बचाने के लिए पुलिस और सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं. रविवार को मुठभेड़ में 14 माओवादियों को मार गिराया गया. इनमें दो महिलाएं माओवादी भी शामिल हैं, जिनकी मौत सोमवार को ऑपरेशन के दौरान हुई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ओडिशा की सीमा पर गरियाबंद जिले में 14 नक्सली मारे गए. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी भी मारा गया. इलाके में अभी भी एनकाउंटर जारी है. सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर एक जंगल में फिर से गोलीबारी हुई, जिसमें 12 और माओवादी मारे गए.

बता दें कि जिला रिजर्व गार्ड, CRPF, छत्तीसगढ़ से कोबरा और ओडिशा से एसओजी के जवानों ने एक टीम बनाकर इस मिशन को अंजाम दिया. मुठभेड़ के बारे में ANI से बात करते हुए, आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, "16 जनवरी को रात 9 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 महिलाओं समेत 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए."

नक्सली के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

इस मुठभेड़ के दौरान सेना की टीम को मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं. उनके पास विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद हुए. एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों बड़ी संख्या में थे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने घेर लिया था. उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. करीब 60 नक्सली अभी भी सुरक्षा बलों के घेरे में हैं. यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान का हिस्सा है, जिसमें सेना का उद्देश्य नक्सली संगठन को कमजोर करना है.

नक्सली का सफाया करने पर फोकस

रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार की 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करना चाहती है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 2026 तक हम नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ से खत्म कर देंगे. 6 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों द्वारा आईईडी का उपयोग करके एक गाड़ी को उड़ाने की कोशिश की गई. जिसमें 8 डीआरजी जवानों और एक चालक की जान चली गई थी.

Similar News