कौन हैं VIP उम्मीदवार रणकौशल प्रताप सिंह जिनके पास है 373 करोड़ की संपत्ति? लौरिया से तीसरी बार आज़मा रहे किस्मत
बिहार चुनाव 2025 में लौरिया विधानसभा से VIP उम्मीदवार रणकौशल प्रताप सिंह ने 373 करोड़ की संपत्ति घोषित कर सबको चौंका दिया है. पेशे से बिल्डर रणकौशल जिले के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनकी पत्नी और बेटियां भी करोड़ों की मालकिन हैं. रणकौशल का मुकाबला BJP के विनय बिहारी से है. संपत्ति और प्रभाव के दम पर इस बार वह तीसरी बार किस्मत आज़मा रहे हैं, जिससे लौरिया सीट पर मुकाबला दिलचस्प बन गया है.;
पश्चिम चंपारण के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के रणकौशल प्रताप सिंह लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. पहले 2015 में राजद के सिंबल से और 2020 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों बार BJP के विनय बिहारी से हार का सामना करना पड़ा. इस बार उनकी वापसी VIP के टिकेट पर हुई है और उनकी धनी छवि ने चुनावी हलकों में हलचल पैदा कर दी है.
2025 बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन के समय रणकौशल ने अपनी कुल संपत्ति 373 करोड़ रुपए घोषित की. इसमें उनकी और परिवार की कुल संपत्ति शामिल है. इस आंकड़े ने उन्हें सबसे धनी उम्मीदवार बना दिया है. संपत्ति के इस विशाल ब्योरे ने राजनीतिक हलकों में चर्चा बढ़ा दी है.
पटना और बेतिया में हैं 57 प्लॉट
रणकौशल प्रताप सिंह पेशे से बिल्डर और रियल एस्टेट कारोबारी हैं. उनके पास 2.58 करोड़ रुपए की कृषि भूमि और 352 करोड़ रुपए की गैर कृषि भूमि है. पटना, बेतिया और बांका में उनके 57 प्लॉट हैं. इन संपत्तियों में residential और commercial दोनों प्रकार की भूमि शामिल है. पटना और दानापुर समेत अन्य जगहों पर उनके 12 commercial बिल्डिंग भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है.
14.48 करोड़ का है बैंक लोन
रणकौशल ने कई बैंकों से 14.48 करोड़ रुपए का लोन लिया हुआ है. इसके साथ ही उनके पास शेयर और बॉन्ड में भी करोड़ों का निवेश है. इनमें वसुधा ऑर्गेनिक मिल्क सेंटर, नेशनल पेंशन स्कीम, निपान लाइफ, एसबीआई पीपीएफ, एचडीएफसी एग्रो हेल्थ इंश्योरेंस और केयर हेल्थ इंश्योरेंस शामिल हैं. यह निवेश उनके आर्थिक अधिकार और वित्तीय ताकत को दर्शाता है.
ऑडी समेत है 5 लग्जरी गाड़ी
रणकौशल के पास 5 गाड़ियां हैं, जिसमें टोयोटा इनोवा हाईक्रास, टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर, क्रेटा और ऑडी शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास 80 लाख रुपए का सोना और 8 लाख रुपए के हीरे हैं. सुरक्षा और शौक के तौर पर उनके पास रायफल और पिस्टल भी हैं. यह संपत्ति उनके जीवनशैली और संपन्नता का परिचायक है.
पत्नी सलोनी सिंह के पास है 131 करोड़ की संपत्ति
पत्नी सलोनी सिंह के पास 131 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इसमें 3.34 करोड़ रुपए का सोना, 59 लाख का फर्नीचर और म्यूचुअल फंड, EPF, शेयर में करोड़ों का निवेश शामिल है. उनकी गाड़ियों में टाटा नैनो और टाटा नेक्सन शामिल हैं. उनका आर्थिक योगदान परिवार की संपत्ति को और मजबूत करता है.
दोनों बेटियां भी हैं करोड़पति
रणकौशल की दोनों बेटियां, श्रीजा सिंह और रिद्धि सिंह, भी करोड़ों की मालिक हैं. श्रीजा की संपत्ति 3.18 करोड़ और रिद्धि की 2.67 करोड़ रुपए है. दोनों के नाम पर पटना में लगभग 1-1 करोड़ रुपए का प्लॉट है. इसके अलावा, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, म्यूचुअल फंड, सोना और बांड में भी उनका निवेश है.
बिनय बिहारी से होगा मुकाबला
रणकौशल प्रताप सिंह का मुकाबला BJP के विनय बिहारी से होने वाला है. उनकी धनी और प्रभावशाली छवि ने लौरिया विधानसभा में चुनावी रणनीतियों और मतदाताओं के मनोबल पर गहरा प्रभाव डाला है. VIP और महागठबंधन की स्थिति इस सीट पर महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
विधानसभा चुनाव में लौरिया की अहमियत
लौरिया विधानसभा सीट इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रोमांचक और नजदीकी मुकाबले की पहचान बन चुकी है. रणकौशल प्रताप सिंह की संपत्ति, राजनीतिक अनुभव और प्रभावशाली स्थिति उन्हें अन्य प्रत्याशियों से मजबूत बनाती है. उनका चुनावी प्रदर्शन लौरिया के परिणाम और महागठबंधन की स्थिति दोनों पर असर डालेगा.