पहले उतारे कपड़े फिर बेरहमी से पिटाई! चंपारण में देवर-देवरानी की भाभी के साथ शर्मनाक हरकत
स्थानीय सीएचसी के डॉक्टर आजाद ने बताया कि ममता देवी के गले पर गला घोंटने के निशान थे और नाक से खून निकल रहा था. प्राथमिक इलाज के बाद महिला खतरे से बाहर है. इसलिए महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया है.;
पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी इलाके में मंगलवार की सुबह एक महिला के साथ ऐसी घटना घटी, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. बलुआं परेगवा गांव की 30 साल की ममता देवी पर उसके अपने देवर और देवरानी ने हैवानियत की हदें पार कर दीं. ममता देवी के मुताबिक, किसी घरेलू बात को लेकर देवर-देवरानी से झगड़ा हुआ था.
इसके चलते देवर और देवरानी ने उनके साथ दरिंदगी की, जहां दोनों ने महिला को अर्धनग्न कर खूब पीटा. इतना ही नहीं, दोनों को तब भी चैन नहीं पड़ा, जहां उन्होंने हत्या की नीयत से उसका गला भी दबाने की कोशिश की. इसके कारण महिला को चोट आई है. सोचिए जब अपने ही अपनों की जान के दुश्मन बन बैठे, तो बाकी दुनिया पर कैसे कोई भरोसा कर सकता है.
पति दिल्ली और घर में मासूम बच्चे
ममता देवी के पति मोहन राम दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं. घटना के वक्त घर में सिर्फ ममता देवी और उनके छोटे-छोटे बच्चे थे, जो इस बर्बरता के गवाह बने.
डॉक्टर की रिपोर्ट
स्थानीय सीएचसी के डॉक्टर आजाद ने बताया कि ममता देवी के गले पर गला घोंटने के निशान थे और नाक से खून निकल रहा था. प्राथमिक इलाज के बाद महिला खतरे से बाहर है. इसलिए महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पुलिस कार्रवाई का इंतजार
थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलते ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
हिंदू महिला के साथ यौन शोषण
हाल ही में बिहार के भागलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां इमरान आलम नाम के एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू महिला को पहले शादी का झांसा दिया. फिर वह 9 सालों तक महिला के साथ यौन शोषण करता रहा. इतना ही नहीं, इमरान ने महिला का जबरन गर्भपात करवाया भी करवाया है.