Begin typing your search...

9 साल तक शोषण, फिर गर्भपात और अब धमकी... भागलपुर में हिंदू महिला ने इमरान पर लगाए गंभीर आरोप; कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत

बिहार के भागलपुर जिले में एक हिंदू महिला ने इमरान आलम नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि इमरान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और कई बार गर्भपात करवाया. उसने दूसरी महिला से शादी कर ली. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी दी गई. महिला ने बताया कि वह भागलपुर में सफाई का काम करती हैं और इमरान से वहीं मुलाकात हुई थी.

9 साल तक शोषण, फिर गर्भपात और अब  धमकी... भागलपुर में हिंदू महिला ने इमरान पर लगाए गंभीर  आरोप; कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत
X
( Image Source:  X )

Hindu Woman Sexual Assault By Imran Alam in Bhagalpur: बिहार के भागलपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू महिला ने इमरान आलम नामक मुस्लिम युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि इमरान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगभग 9 वर्षों तक यौन शोषण किया और जब उसने शादी की बात की, तो इमरान ने इनकार कर दिया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इमरान ने उसे कई बार गर्भवती किया और फिर जबरन गर्भपात करवाया.

महिला का कहना है कि वह भागलपुर में सफाई का काम करती हैं और वहीं उसकी मुलाकात इमरान से हुई थी. पहले पति से अलग होने के बाद, इमरान ने उसे शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए.

होटल में ले जाकर बनाए संबंध

महिला ने बताया कि इमरान ने उसे होटल में ले जाकर कई बार संबंध बनाए और जब उसने शादी की बात की, तो इमरान ने दूसरी महिला से शादी कर ली. जब महिला ने विरोध किया, तो इमरान ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

बेटी को बेचने की दी धमकी

महिला के मुताबिक, 2010 में उसकी शादी हो गई थी, लेकिन 2013 में पति ने दूसरी शादी रचा ली. इसके बाद उसकी मुलाकात इमरान से हुई. इमरान ने उससे शादी करने का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन फिर उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली. जब महिला ने विरोध किया तो उसने घरवालों को जान से मारने और बेटी को बेचने की धमकी दी.

कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत

अब महिला ने भागलपुर सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है. फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है.

बता दें कि यह मामला 'लव जिहाद' के संदर्भ में देखा जा रहा है, जहां एक धर्म विशेष के व्यक्ति पर दूसरे धर्म की महिला को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देने और फिर धर्म परिवर्तन या यौन शोषण का आरोप लगाया जाता है. इस तरह के मामलों में समाज में तनाव और असुरक्षा की भावना बढ़ती है.

crimeबिहार
अगला लेख