रहस्यमयी तरीकों से गायब हो रहे कब्र में दफन शवों के सिर! भागलपुर में अजीबोगरीब घटना से थर-थर कांपे लोग

बिहार के भागलपुर स्थित कब्रिस्तान में कब्रों में दफन मुर्दों के सिर अपने गायब होने से दहशत फैली हुई है. इस रहस्मयी घटना से गांव वाले डरे हुए हैं. ऐसे 5 मामले सामने आ गए हैं. पुलिस इस मामले की पीछे नरमुंड तस्कर का हाथ बता रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह एक तांत्रिक क्रिया भी हो सकती है.;

( Image Source:  canva )

Bhagalpur Viral News: बिहार के भागलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर स्थित कब्रिस्तान से शव के साथ अजीबोगरीब हरकत की जा रही है. जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. हर ओर डर का माहौल बना हुआ है. खबरों की मानें तो कब्र के अंदर दफन शव के सिर कोई काटकर ले जा रहा है. बीते कई दिनों से ऐसी घटना लगातार हो रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भागलपुर के कब्रिस्तान में कब्रों में दफन मुर्दों के सिर अपने गायब होने से दहशत फैली हुई है. लोगों का शक है कि इसके पीछे नरमुंड तस्कर का हाथ है. ये कब्रों के उस हिस्से की खुदाई करते हैं जिस साइड मुर्दों का सिर होता है.

मुर्दों के सिर काट रहे तस्कर

रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि नरमुंड तस्कर शवों के सिर को काटकर ले जा रहे हैं. ऐसा ही मामला सन्हौला प्रखंड इलाके के असरफनगर गांव में बहियार स्थित कब्रिस्तान से भी सामने आया है. यहां पर एक कब्र खुदी मिली, जिसमें मुर्दे का धड़ तो था लेकिन सिर गायब था. ग्रामीणों ने बताया ऐसा एक-दो बार नहीं बल्कि पांच बार हो चुका है. मामले का खुलासा होते ही कब्रिस्तान के पास भारी भीड़ जमा हो गई. यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई है.

पांच लाशें हुई गायब

इस मामले में की जांच एसडीपीओ को सौंपी है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और लोगों से पूछताछ की जा रही है. कब्रों से मुर्दों के सिर गायब होने से लोग डर गए हैं. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पिछले सोमवार को कब्र में दफन एक महिला के शव के सिर को काटकर तस्कर ले गए, यह शव बदरूजम्मा की मां का था. उन्हें 6 महीने पहले कब्र में दफनाया गया था. पिछले 5 सालों के दौरान इस कब्रिस्तान से मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मोहिद आशिक अली की पत्नी के सिर काटकर गायब कर दिए गए.

क्या है सिर काटने का रहस्य?

कब्र खोदकर मुर्दों के सिर काटे जाने की घटना से सब खौफ में हैं. इसके बीच मानव तस्कर होने के संदेह है. वहीं ग्रामीणों का मानना है कि यह तांत्रिकों की करतूत है, उनके द्वारा ही इस तरह की घटना को किया जा रहा है. कुछ का कहना है कि पिछले कई सालों से ऐसी घटना जनवरी के समय सामने रही हैं.

Similar News