महागठबंधन में दिख रहा बिखराव, नीतीश से सीखना जरूरी; विवाद को लेकर क्या बोले चिराग पासवान?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की तारीफ की और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए डबल इंजन सरकार और अनुभवी नेतृत्व जरूरी है. चिराग ने तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर सवाल उठाए और बताया कि महागठबंधन में उम्मीदवार आपस में आमने-सामने हैं. उन्होंने कहा कि NDA में पांच दलों का मजबूत संयोजन है जो बिहार में जीत सुनिश्चित करेगा.;
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य की सियासी तस्वीर पर अपनी राय रखी. उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उनके अनुभव और प्रशासनिक कौशल की बात कही, वहीं महागठबंधन पर भी तीखी टिप्पणी की. चिराग ने स्पष्ट किया कि बिहार की उन्नति के लिए डबल इंजन वाली सरकार और अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है.
इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, "नीतीश कुमार से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक प्रतिशत का विवाद नहीं है. उनके अनुभव और कामकाजी दृष्टिकोण से बिहार को अगले पांच साल में लाभ मिलेगा." उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी भरोसा जताया और कहा कि मोदी ने उन पर विश्वास किया है.
बिहार की पिछड़ी स्थिति और समाधान
चिराग ने बिहार की पिछड़ी स्थिति का कारण विरोधाभासी सरकारें बताया. उन्होंने कहा, "बिहार को ऊपर उठाने के लिए अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है. डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगी." उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ वादों से काम नहीं चलेगा, बल्कि ठोस योजनाओं और अनुभव की जरूरत है. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए महागठबंधन की कमजोरी उजागर की और जनता को यह संदेश दिया कि अनुभवी नेतृत्व और डबल इंजन वाली सरकार ही बिहार को विकास की राह पर आगे ले जा सकती है.
महागठबंधन पर तंज
चिराग ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उनके अनुसार, "महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उम्मीदवार आपस में आमने-सामने हैं और इससे जनता भ्रमित है. NDA में पांच दलों का संतुलित और मजबूत संयोजन है, जो चुनाव में जीत सुनिश्चित करेगा." उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने खुद NDA को वॉकओवर दे दिया है.
नेगोशिएशन और तेजस्वी यादव पर टिप्पणी
चिराग ने बताया कि वे नेगोशिएशन के दौरान हमेशा शांत रहते हैं और व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते. उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा, "तेजस्वी हवा-हवाई बातें करते हैं, उनके चुनावी वादों का कोई रोडमैप नहीं है. SIR जैसे मुद्दे जनता के लिए महत्वहीन हैं."
चुनाव की जानकारी और तारीखें
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. इसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चिराग के अनुसार, NDA की जीत के बाद बिहार में असली दिवाली होगी.