तेजस्वी यादव के आंगन में फिर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बने पिता; लालू खानदान को मिला वारिस

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने कोलकाता के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. इससे पहले मार्च 2023 में वे बेटी के पिता बने थे. बेटे के जन्म की खबर खुद तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर साझा की. लालू यादव और राबड़ी देवी भी अस्पताल पहुंचे.;

( Image Source:  x )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर खुशियों का माहौल है. उन्होंने दूसरी बार पिता बनकर परिवार को नया तोहफा दिया है. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. यह खुशखबरी तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इससे पहले मार्च 2023 में उनका एक बेटी हुई थी. लालू यादव-राबड़ी देवी दादा-दादी बनने की खुशी फिर से जी रहे हैं.

राजश्री कुछ दिनों से कोलकाता के निजी अस्पताल में थीं, जहां बेटे का जन्म हुआ. तेजस्वी पहले से ही वहां मौजूद थे. लालू यादव और राबड़ी देवी भी अपने बेटे और बहू से मिलने अस्पताल पहुंचे. बेटे के जन्म से लालू परिवार में उत्सव का माहौल है, और समर्थक सोशल मीडिया पर बधाइयां भेज रहे हैं.

पहली बेटी है कात्यायनी

पहली बार मार्च 2023 में बेटी कात्यायनी के जन्म के बाद यह दूसरी खुशी है. तेजस्वी ने बेटी का नाम चैत्र नवरात्रि के समय जन्म के चलते कात्यायनी रखा था, जो लालू यादव की पसंद थी. अब नए सदस्य के आगमन से परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं.

2021 में की थी शादी

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने परिवार की खुशियों को फैंस के साथ साझा किया. तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी 2021 में दिल्ली में धूमधाम से हुई थी, जो आज परिवार के लिए खुशियों की नई शुरुआत साबित हो रही है.

तेजप्रताप को लेकर चर्चा में है लालू परिवार

लालू परिवार इन दिनों सुर्खियों में है. खासतौर पर तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी अनुष्का की तस्वीरें वायरल होने के बाद परिवार में हलचल बढ़ी है. तेजप्रताप को परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया गया है. वहीं, ऐश्वर्या से तलाक मामले की सुनवाई 29 मई को होने वाली है. इन सबके बीच तेजस्वी के घर नई खुशखबरी ने परिवार की छवि को नया संतुलन दिया है.

Similar News