'सब कोई जाए भाड़ में, हम कुर्सी के जुगाड़ में...' नीतीश कुमार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- वे कब पलटी मार लें, कोई पता नहीं
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें अब सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. तेजस्वी ने यह भी कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार की कोई तुलना नहीं है. नीतीश कब पलट जाएं, किधर हो जाएं, कुछ नहीं जा सकता, जबकि लालू ने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.;
Tejashwi Yadav Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कब पलटी मार लें, इसकी कोई गारंटी नहीं है. वहीं, लालू यादव ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. वे सत्ता गंवाने के बावजूद अपने सिद्धातों पर डटे रहे.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री की स्थिति नाजुक है. उन्हें अब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की कमान ऐसे हाथ में है, जो बेहोश है. नीतीश की स्थिति ठीक नहीं है.
'नीतीश कुमार और लालू यादव की कोई तुलना नहीं'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव की कोई तुलना नहीं है. नीतीश से पहले लालू कई बार विधायक और सांसद बन चुके थे. उन्होंने कई प्रधानमंत्री बनाए. हमने नीतीश कुमार को दो-दो बार मुख्यमंत्री बनाया.
'सब कोई जाए भाड़ में, हम कुर्सी के जुगाड़ में'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की नीति यही रही है - सब कोई जाए भाड़ में, हम कुर्सी के जुगाड़ में. नीतीश कुमार अपराधियों को छुड़वाने के लिए कानून बदल देते हैं. उनके राज में अगर कोई अपराधी पकड़ा भी जाता है तो पुलिस सबूत नहीं जुटा पाती. यही वजह है कि वे छूट जाते हैं.
' नीतीश सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के पास 20 साल से गृह विभाग भी है, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वे बेखौफ होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं. इससे पहले, बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी की नीतीश कुमार से बहस हो गई. राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और जदयू के नेता नीतीश का कान फूंक कर महिलाओं का अपमान करवा रहे हैं.