लालू के लाल चुनावी मैदान छोड़ उड़ाएंगे प्लेन! क्रैक किया इंटरव्यू, जानें कब से शुरु होगी ट्रेनिंग
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब राजनीति से इतर करियर की उड़ान भरने को तैयार हैं. उन्होंने कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स के लिए चयन प्रक्रिया पास कर ली है. प्रशिक्षण पूरा होते ही वह प्रमाणित पायलट बन जाएंगे. ट्रेनिंग जल्द शुरू होगी.;
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब सियासत के बाद उड़ान भरने को तैयार हैं. इस बार असल मायनों में, विमानन प्रशिक्षण निदेशालय (Directorate of Flight Training) द्वारा जारी की गई चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची में तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल है. उन्हें कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स के लिए चयनित किया गया है. तेज प्रताप ने 2023-24 में इस कोर्स के लिए इंटरव्यू दिया था और सफलता हासिल की. अब वे विधिवत रूप से पायलट प्रशिक्षण में दाखिला लेकर अपने 'आसमान छूने के ख्वाब' की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.
18 में से 18 चयनित, तेज प्रताप को मिला पांचवां स्थान
विमानन निदेशालय की ओर से 20 सीटों पर चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिनमें से 18 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. तेज प्रताप यादव जनरल कोटे से चयनित हुए हैं और मेरिट लिस्ट में उनका पांचवां स्थान है. अब वे CPL कोर्स में दाखिला लेकर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कंर्शियल पायलट बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
पहले भी जताई थी देश सेवा की इच्छा
तेज प्रताप यादव ने पहले भी पायलट बनने की इच्छा जताई थी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा था कि अगर पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो मैं तेज प्रताप यादव देश सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने पायलट ट्रेनिंग ली है और अगर देश के लिए जान भी जाए तो मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा.
इसके साथ उन्होंने पायलट यूनिफॉर्म में अपनी फोटो और लाइसेंस की कॉपी भी साझा की थी. राजनीति में अपने बयानों और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाले तेज प्रताप अब एक नई पारी की ओर बढ़ रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में वे राजनीति और एविएशन, दोनों क्षेत्रों में कैसे संतुलन बनाते हैं.
तेजप्रताप यादव की इस नई शुरुआत ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. कुछ लोग इसे उनके राजनीतिक करियर से दूरी बनाने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले तेजू भैया को आरजेडी से बाहर निकाल दिया गया था जिसके कारण दावा किया जा रहा है कि अब वे देश के लिए कुछ नया करने वाले हैं.