इंटरनेट नहीं चला तो इंसान को मान लिया जानवर! बुखार-खांसी का इलाज कराने गए मरीज को लगा दिया कुत्ते का इंजेक्शन
Sivan Viral News: सिवान में बुखार-खांसी का इलाज कराने गए शख्स को कुत्ते काटने वाला इंजेक्शन लगा दिया. पर्जे पर डॉक्टर के साइन देखकर नर्सिंग स्टाफ ने बिना कुछ पूछे मरीज को सुई लगा दी. इससे उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद पीड़ित के परिजन ने अस्पताल में काफी हंगामा किया.;
Sivan Viral News: बिहार के सिवान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर बुखार-खांसी का इलाज कराने गए शख्स को कुत्ते काटने वाला इंजेक्शन लगा दिया. इससे मरीज की हालत बहुत खराब हो गई. स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से हंगामा खड़ा हो गया है. परिजन गुस्से में नजर आ रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
News 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला मैरवा रेफरल अस्पताल का बताया जा रहा है. गलत इलाज होने की वजह से मरीज तबीयत बिगड़ गई. कबीरपुर गांव के पीड़ित दिनानाथ ठाकुर ने अपनी दर्द मीडिया के जरिए सरकार को पहुंचाने की कोशिश की.
मरीज का गलत इलाज
गुरुवार (21 अगस्त) को दिनानाथ ठाकुर अपनी बुखार और खांसी की समस्या का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने अपने उनका चेकअप किया और फिर दवा लिखी, लेकिन दवा के पर्ची पर डॉग बाइट लिख दिया. साथ ही कुत्ते के काटने पर दी जाने वाली सुई का नाम भी लिखा.
डॉक्टर का बयान
पर्जे पर डॉक्टर के साइन देखकर नर्सिंग स्टाफ ने बिना कुछ पूछे मरीज को सुई लगा दी. इससे उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद पीड़ित के परिजन ने अस्पताल में काफी हंगामा किया. इस मामले पर डॉ. उपेंद्र कुमार ने बताया कि क्या लापरवाही है. उन्होंने कहा, नेट का प्रॉब्लम है. जैसे उन्हें पता ही नहीं था कि बुखार की जगह रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है.
डॉ. ने कहा, नेट में थोड़ी प्रॉब्लम है शायद इसलिए गड़बड़ी हो गई. अब प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. अगर अस्पताल कर्मचारियों की गलती पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
परिजन ने किया हंगामा
इस घटना के बाद दीनानाथ के परिजन आक्रोश में आ गए. उन्होंने कहा कि इलाज में इस तरह की लापरवाही मरीज की जान के साथ खिलवाड़ है. डॉ की गलती किसी को जान ले सकती है. ऐसे तो कोई ठीक होने की जगह सीधा ऊपर चला गया. परिजन ने मैरवा थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है.
मामले ने अस्पताल में स्टाफ के कामकाज और व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने कहा, जांच कराएंगे बोलने से काम नहीं चलने वाला. आप सख्त कार्रवाई करो. इस घटना से इलाके में हलचल तेज हो गई है. अब अस्पताल में जाने से पहले लोग डर रहे हैं कि कहीं हमारे साथ गड़बड़ी कर कर दें.