बोधगया में शर्मनाक घटना, होमगार्ड की भर्ती में बेहोश हुई लड़की, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप; 2 गिरफ्तार 2 फरार
बोधगया थाना में इस घटना के संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है. एसएसपी आनंद कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी कर, चार्ज शीट दाखिल किया जाएगा.;
बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से एक बेहद निंदनीय और शर्मनाक घटना सामने आई है. होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में शामिल एक महिला अभ्यर्थी के साथ एम्बुलेंस में बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय घटी जब महिला दौड़ के दौरान बेहोश हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था.
यह घटना 24 जुलाई को बीएमपी-3 परेड ग्राउंड में हुई, जहां होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. दौड़ के दौरान एक महिला अभ्यर्थी अचानक बेहोश हो गई. उसे तत्काल मौके पर मौजूद एम्बुलेंस में बैठाकर अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में, एम्बुलेंस चालक विनय कुमार और तकनीशियन अजीत कुमार ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.
दो घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार
महिला की ओर से पुलिस को मारपीट की शिकायत दी गई, जिसके बाद मामला गंभीरता से लिया गया. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 'महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जल्द कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मात्र दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है.'
जांच के लिए एसआईटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. साथ ही फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल और एम्बुलेंस की जांच के लिए भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई है और अन्य तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं.
पीड़िता जो जल्द से जल्द मिले न्याय
बोधगया थाना में इस घटना के संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है. एसएसपी आनंद कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी कर, चार्ज शीट दाखिल किया जाएगा. हम कोशिश करेंगे कि इस घटना का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो ताकि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सके.