महागठबंधन में सीट-बंटवारे को लेकर विवाद जारी, RJD ने खोल दिए सारे पत्ते, देखें किसे कहां से मिला टिकट?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और रविवार को महागठबंधन के घटक दलों में सीट-बंटवारे को लेकर जारी विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने कुल 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारते हुए, दूसरी चरण की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आधिकारिक सूची सार्वजनिक की.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 20 Oct 2025 6:10 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और रविवार को महागठबंधन के घटक दलों में सीट-बंटवारे को लेकर जारी विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने कुल 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारते हुए, दूसरी चरण की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आधिकारिक सूची सार्वजनिक की.

RJD प्रमुख तेजस्वी यादव इस बार वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. चुनाव 6 और 11 नवंबर को आयोजित होंगे, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. RJD ने इस बार 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले एक सीट कम यानी 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

सूची में मुख्य उम्मीदवारों में शामिल हैं:

तेजस्वी यादव - राघोपुर

चंद्रशेखर - मधेपुरा

वीना देवी (सुरभान की पत्नी)- मोकामा

उदय नारायण चौधरी - झाझा

हालांकि आधिकारिक सूची जारी होने से पहले ही पार्टी ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह प्रदान कर दिया था.

कांग्रेस ने भी जारी की नई सूची

साथ ही कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छह और उम्मीदवारों की घोषणा की, जिससे पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की संख्या 60 तक पहुंच गई.

सूची में शामिल उम्मीदवार हैं-

सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा – वाल्मीकी नगर

अब्दुर रहमान – अररिया

जलील मस्तान – अमौर

तौक़ीर आलम – बरारी

प्रवीण सिंह कुशवाहा – कहलगांव

विनोद चौधरी – सिकंदर (SC)

इससे पहले कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें राज्य इकाई प्रमुख राजेश राम (कुतुम्बा) और CLP नेता शकील अहमद खान (कदवा) शामिल थे. महागठबंधन के भीतर असंतुष्ट उम्मीदवारों ने टिकट के लेन-देन को लेकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. RJD और कांग्रेस दोनों ही दल अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित कर चुके हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह विवाद महागठबंधन के भीतर चुनाव से पहले असंतोष और सीट-बंटवारे की चुनौतियों को उजागर करता है.

Similar News