इंडिया गठबंधन में सीट पर फंसा पेंच, कांग्रेस ने की 90 सीटों की मांग, अब क्या करेंगे तेजस्वी?
बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सीटों को लेकर तनातनी कृष्ण अलावरू को प्रभारी और राजेश कुमार को अध्यक्ष बनाने के बाद से उत्पन्न हुई. अलावरू को फरवरी में प्रदेश प्रभारी बनाया गया था. उसके बाद से बिहार कांग्रेस के कन्हैया कुमार और खुद अलावरू काफी एक्टिव हैं. कांग्रेस इस बार ज्यादा सीटों की मांग पर अड़ी है.;
इंडिया गठबंधन बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एक बार फिर पेंच फंस गया है. कांग्रेस ने आरजेडी नेता और महागठबंधन सीट बंटवारा समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने विधानसभा की कुल 243 सीटों में 90 सीट देने की मांग अपनी पार्टी के लिए की है. हालांकि, किसी ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. इसी तरह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी खुद के लिए 24 सीटों की मांग की है.
दरअसल, बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर इस बार एनडीए में ही नहीं, इंडिया गठबंधन में भी रार चरम पर है. खासकर कांग्रेस के आक्रामक तेवर ने राष्ट्रीय जनता दल को परेशानी में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें :नीतीश का खेल बिगाड़ेंगे चिराग! फिर वही 2020 वाली चाल, JDU के पास है 'भीम समागम' की काट?
बिहार कांग्रेस प्रभारी के तेवर सख्त
कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों को लेकर तनातनी बिहार कांग्रेस को कृष्ण अलावरू को प्रभारी और राजेश कुमार को अध्यक्ष बनाने के बाद से उत्पन्न हुई है. अलावरू को फरवरी में प्रदेश प्रभारी बनाया गया था. उसके बाद से बिहार कांग्रेस के कन्हैया कुमार और खुद अलावरू काफी एक्टिव हैं.
बिहार चुनाव होने में ?अभी चार माह हैं, लेकिन राहुल गांधी पांच बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. बता दें कि कांग्रेस ने इस बार आक्रामक तरीके से बिहार में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. कांग्रेस के नेता पहले भी साफ कर चुके हैं कि वो इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही अपनी मनपसंद की सीटों पर भी चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के नेता मुन्ना तिवारी कहा था कि चुनाव मिलकर ही लड़ेंगे यह तय है, लेकिन सीटों पर समझौता नहीं करेंगे. इसका संकेत प्रभारी नेता कृष्णा अलावरू भी दे चुके हैं.
सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी- असित नाथ तिवारी
बिहार कांग्रेस के प्रभारी असित नाथ तिवारी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि सीटों को लेकर कहना है कि पार्टी ने अभी 90 सीटों की बातें आधिकारिक तौर पर नहीं रखी है. अगर मीडिया में इसकी चर्चा है, तो वहीं लोग इसका जवाब दे सकते हैं. पार्टी की तैयारी सभी सीटों की है, लेकिन कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह सभी सहयोगी दल आपस में बैठकर तय करेंगे. सभी पार्टियां अपनी मांग रखती है, कांग्रेस भी अपनी मांगें रखेंगी. फिर जो तय होगा, उन सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे- एजाज अहमद
बिहार आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि टिकट बंटवारे सहित सभी मसलों पर महागठबंधन में शामिल दल मंथन करेंगे. सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, यह आने वाले दिनों में तय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की चाल है. वह ऐसा कर लोगों को भ्रमित करने में जुटी है, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे.