बिहार में फिर RJD नेताओं ने PM मोदी और उनकी मां का अपमान किया, BJP बोली - यही INDIA गठबंधन की पहचान
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. यह घटना तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान हुई. वीडियो वायरल होने पर BJP ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और RJD पर कार्रवाई की मांग की. बीजेपी नेताओं ने इसे RJD नेतृत्व की अवरोधहीनता और चुनावी माहौल को तनावपूर्ण बनाने का सबूत बताया. इससे पहले दरभंगा और महुआ में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं.;
बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. इसी बीच समस्तीपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया. यह घटना तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान 20 सितंबर को रिकॉर्ड की गई थी.
यह मामला दरभंगा और महुआ में हुई घटनाओं के बाद सामने आया है. BJP ने इसे गंभीरता से लिया है और आरोप लगाया है कि RJD कार्यकर्ता लगातार पीएम मोदी और उनकी मां का अपमान कर रहे हैं.
BJP की प्रतिक्रिया
इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना गंभीर और आपत्तिजनक है. पूनावाला ने मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए दावा किया कि यह पीएम मोदी की मां के खिलाफ चौथा अपमानजनक मामला है. उन्होंने कहा, "एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी जी की मां का अपमान हुआ. यह चौथी घटना है - दरभंगा में कांग्रेस रैली, कांग्रेस अधिकारी द्वारा डीप फेक वीडियो पोस्ट करना, तेजस्वी यादव के मंच पर RJD नेताओं द्वारा अपमान, और अब समस्तीपुर में माइक्रोफोन और कैमरे के सामने RJD कार्यकर्ताओं द्वारा अपमान. क्या यह संयोग है? नहीं. मां का अपमान INDIA गठबंधन की पहचान है."
उन्होंने अपने X (पूर्व Twitter) पोस्ट में लिखा, "PM की मां का अपमान समस्तीपुर में भी हुआ: RJD का झंडा लिए युवा ने प्रधानमंत्री का अपमान किया। SP से कार्रवाई की मांग की गई."
बीजेपी के बिहार अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने रविवार को तेजस्वी यादव की रैली के दौरान किए गए कथित आपत्तिजनक बयानों पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि RJD का नेतृत्व अब अवरोधहीन (unrestrained) हो गया है. जयसवाल ने कहा, "जिस तरह पीएम मोदी की मां के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. आप (RJD) कहते हैं कि आपके एक कार्यकर्ता ने ऐसा कहा, लेकिन अगर आप अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं करते, तो इसका मतलब है कि आपका नेतृत्व अब नियंत्रण खो चुका है."
समस्तीपुर घटना का वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव की रैली में कुछ युवा RJD का झंडा लिए हुए हैं और उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. वीडियो वायरल होते ही बीजेपी युवा मोर्चा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. BJP का आरोप है कि RJD कार्यकर्ता माइक्रोफोन और कैमरे के सामने इस तरह की अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान का हनन हो रहा है बल्कि राजनीतिक माहौल भी तनावपूर्ण बन रहा है.
राजनीतिक माहौल और सियासी प्रतिक्रिया
बिहार में चुनाव नजदीक आते ही सियासी गर्मी बढ़ रही है. RJD और कांग्रेस पर बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि वे चुनावी मंच का उपयोग अपमानजनक और उत्तेजक भाषा फैलाने के लिए कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि चुनावी रैलियों में व्यक्तिगत हमले और विवादित बयान राजनीति का हिस्सा बन गए हैं, लेकिन किसी देश के प्रधानमंत्री और उनके परिवार के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग सवाल खड़ा करता है कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है. RJD ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.
पूर्व घटनाओं का संदर्भ
इससे पहले दरभंगा और महुआ में भी RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिससे राजनीतिक हलचल बढ़ गई थी. BJP नेताओं का दावा है कि यह एक संगठित पैटर्न है, न कि केवल अलग-अलग घटनाओं का संयोग. उन्होंने आरोप लगाया कि RJD नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित नहीं कर पा रहा और लगातार इस तरह के मामलों में शामिल हैं.