'बिहार पर बोझ है NDA सरकार, 15 साल पुरानी खटारा गाड़ियों की तरह बदल दें... ' तेजस्वी के ट्वीट पर क्या बोली BJP?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की 20 साल पुरानी एनडीए सरकार अब एक जर्जर वाहन में तब्दील हो गई है. ऐसे में इस दो दशक पुरानी सरकार को बदलने का समय आ गया है. ठीक उसी तरह, जैसे राज्य में प्रदूषण फैलाने के कारण 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब बिहार की जनता पर बोझ बन गई है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 March 2025 5:37 PM IST

Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दशक पुरानी सरकार को बदलने का समय आ गया है, ठीक उसी तरह जैसे राज्य में प्रदूषण फैलाने के कारण 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब बिहार की जनता पर बोझ बन गई है.

तेजस्वी यादव ने X पर एक पोस्ट में कहा, बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वो ज़्यादा धुंआ फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है और जनता के लिए हानिकारक है. ऐसे में 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़ और पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?

'सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है'

राजद नेता ने कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया . नीतीश-बीजेपी सरकार ने दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया. अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है. अब इसे बदलना बहुत जरूरी हो गया है.

'नया बिहार बनाना है'

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-एनडीए सरकार को हटाकर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है और नया बिहार बनाना है.

'नीतीश कुमार अगले 15 साल तक काम करते रहेंगे'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह वाकई बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. लालू प्रसाद यादव का परिवार लगातार नीतीश कुमार का अपमान करने में लगा रहता है. हालांकि, नीतीश कुमार अगले 15 साल तक काम करते रहेंगे. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.

'कुछ लोग सत्ता के लिए बेचैन रहते हैं'

तेजस्वी यादव के ट्वीट पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए बेचैन रहते हैं. अपनी हताशा में वे सत्ता की चाह में नैतिकता को त्याग कर तरह-तरह की साजिशें करते हैं. समय की मांग है कि बिहार को बचाया जाए. इसे हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त, जाति मुक्त और अपराध मुक्त बिहार बनाने के लिए ईमानदार प्रतिबद्धता होनी चाहिए.

'नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे'

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. वह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

Similar News