Begin typing your search...

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री को लगा दी लताड़; मंच से बोले- ए खड़ा हो...

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान 59,028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे. अब इन शिक्षकों को कई सरकारी स्कूलों में नियुक्त किया जाने वाला है. CM ने कहा कि ध्यान रखा जाए कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें. अगर किसी जगह बाधा आ रही है तो उन्हें दूर किया जाए यह बात सभी लोग ध्यान रखें.

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री को लगा दी लताड़; मंच से बोले- ए खड़ा हो...
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 1 March 2025 4:36 PM

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खास अपने जन्मदिन के मौके पर 59 हजार 28 विशिष्ट (Special) शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे. वहीं इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित किया और उनका वही पुराना अंदाज देखने को मिला. इस बीच सीएम ने शिक्षा मंत्री की भी क्लास लगा दी.

महिलाएं खड़े होइए हंसकर दिखाएं

वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से सीएम ने कहा की एक बार सारी महिलाएं खड़ी हो जाएं और हंसकर दिखाइये. वहीं पूर्व सरकार पर भी सीएम ने निशाना साधा और कहा कि पहले महिलाओं के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं होते थे. लेकिन अब ऐसा होता है. हमारी सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाया है. CM ने कहा कि कोई भी किसी वर्ग का क्यों न हो हमने सभी वर्गों के एक समान काम किया है.

पढ़ाई ठीक हो सभी अच्छे से पढ़ें

उन्होंने कहा कि अब हमारी सिर्फ यही उम्मीद है कि आप सभी अच्छे से पढ़ाई करें. सभी की पढ़ाई अच्छी तरह हो. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM ने शिक्षा मंत्री को मजाकिया अंदाज में डांट लगाई और कहा कि खड़े होइए और बोलिए. दरअसल उन्होंने शिक्षा मंत्री को निर्देश देते हुए कहा कि सभी को ठीक से चेक कीजिए. आपको यह विभाग हमने जानबूझकर दिया है. अब यह आपकी जिम्मेदारी की आप सब लोगों के लिए अच्छे से काम कीजिए.

अच्छे से पढ़ाए और विकास करें

दरअसल CM शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री को निर्देश दिया और कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप शिक्षण कार्य पर नजरें बनाए रखें. ध्यान रखा जाए कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें. अगर किसी जगह बाधा आ रही है तो उन्हें दूर किया जाए यह बात सभी लोग ध्यान रखें. इसी के साथ सीएम ने कहा कि आप सभी लोगों को फिर से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

बिहार
अगला लेख