पटना जंक्शन पर 300 रुपये में देह व्यापार! महिला पुलिस ने किया लाठीचार्ज; Video Viral
बिहार के पटना से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो महिला पुलिस एक महिला को लाठियों से पीटती नजर आ रही है. हालांकि उसे पीटने की वजह उसका देह व्यापार में लिप्त होना है. महिला 300 में पटना रेलवे स्टेशन के पास 300 रुपये में अपने लिए कस्टमर ढूंढ़ती हुई पकड़ी गई. जिसके बाद पुलिस ने उसकी जमकर धुनाई की.;
राजधानी पटना के दिल यानी पटना जंक्शन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस और प्रशासन की नींदें उड़ा दी हैं. इस वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी एक संदिग्ध महिला को दौड़कर पकड़ती हैं और फिर डंडे से पिटाई करते हुए नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि यह महिला देह व्यापार के गोरखधंधे में लिप्त थी और महज 300 रुपये में अपने शरीर का सौदा कर रही थी.
वीडियो में दिख रही यह घटना कोई नई बात नहीं है, पटना जंक्शन और इसके आसपास का करबिगहिया इलाका पिछले कुछ महीनों से देह व्यापार के हॉटस्पॉट के तौर पर बदनाम होता जा रहा है. जैसे ही रात होती है, संदिग्ध महिलाएं स्टेशन और सड़क किनारे मंडराने लगती हैं. इनके हावभाव और बातचीत से स्पष्ट होता है कि वे ग्राहक की तलाश में हैं.
पुलिस की सख्ती और वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे महिला पुलिसकर्मियों ने एक महिला को पकड़कर पहले जमकर फटकार लगाई और फिर ऑटो में बैठाकर थाने ले गईं. यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, क्या यह महिला वास्तव में गुनहगार है या गरीबी में मजबूर? वीडियो में लोगों को यह कहते भी सुना जा सकता है कि "क्यों 300 रुपए के लिए अपना जीवन बर्बाद कर रही हो?.' इस वायरल वीडियो को लेकर कई लोगों ने ट्वीट भी किया है.
पुलिस की छापेमारी
पिछले ही हफ्ते करबिगहिया इलाके के दो होटलों में पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां से कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. खास बात यह रही कि यह कार्रवाई एक नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर की गई थी, जिसने देह व्यापार में जबरन धकेले जाने की बात कही थी.
कानून व्यवस्था पर सवाल
पटना जंक्शन और उसके आसपास फैलता यह अवैध कारोबार पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है. पुलिस का कहना है कि वे लगातार गश्त और छापेमारी कर रहे हैं, लेकिन यह धंधा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. सवाल यह भी उठता है कि क्या सिर्फ पिटाई या थाने ले जाकर इस गहराते सामाजिक संकट को रोका जा सकता है?.
यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो पर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोग महिला की गिरफ्तारी और पिटाई को सही ठहरा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि 300 रुपए में कौन अपनी इज्जत बेचता है, शायद उसे मदद की ज़रूरत है, न कि डंडे की. वहीं अन्य लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी पटना स्टेशन के आस-पास ऐसा माहौल देखा ही नहीं.