20 साल में किसानों को क्या दिया... PK ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- मैं CM बनने नहीं, सपना पूरा करने आया हूं

प्रशांत किशोर ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कोविड काल में सरकार पूरी तरह नाकाम रही और लाखों लोग पैदल बिहार लौटे. उन्होंने किसानों की समस्याओं और फसलों के सही दाम न मिलने को लेकर भी सरकार को घेरा. किशोर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने की चाह नहीं रखते, बल्कि बिहार को विकसित बनाने का सपना लेकर मेहनत कर रहे हैं.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 May 2025 10:58 PM IST

Bihar Politics, Jan Suraj Party, Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सारण में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, “कोविड के समय जब लाखों प्रवासी मजदूर पैदल बिहार लौटे थे, तब सरकार पूरी तरह विफल रही. मंगल पांडे उस समय स्वास्थ्य मंत्री थे. आप और आपके परिवार ने जो दर्द झेला, उसे मत भूलिए.”

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीस साल की सरकार के बाद भी किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, “धान 1500 से 1900 रुपये क्विंटल में बिकता रहा और अब जब सरकार जाने वाली है तो रबी-खरीफ की ्बात कर रहे हैं। लोग अपना हक चाहते हैं, दिखावा नहीं.”

“जब लोग पंजाब छोड़कर बिहार आएंगे, तभी मानूंगा विकास हुआ है”

पीके ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं रखते, बल्कि बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना लेकर काम कर रहे हैं. किशोर बोले, “मैंने दस मुख्यमंत्री बनने में भूमिका निभाई है, लेकिन आज जो मेहनत कर रहा हूं, वो सिर्फ अपने सपने के लिए है. जिस दिन हरियाणा और पंजाब के लोग बिहार में काम ढूंढने आएंगे, उस दिन मैं मानूंगा कि बिहार विकसित हो गया है.”

जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह

इससे पहले, बिहार में सियासी हलचल के बीच पूर्व बीजेपी सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को जन सुराज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रशांत किशोर का यह आक्रामक रुख नई सियासी हलचलों की ओर इशारा कर रहा है.

Similar News