'शब्द का चुनाव गलत, लेकिन Kunal Kamra...' कॉमेडियन के सपोर्ट में उतरे Prashant Kishor

Prashant Kishor On Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा. उन्होंने फिल्म दिल तो पागल है के गीत पर पैरोडी बनाया था, जिसमें शिंदे को कद्दार कहा था. विवाद के बीच प्रशांत किशोर भी कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतरे हैं. किशोर ने कहा कि कुणाल कामरा उनके दोस्त हैं और उनके बयान का कोई राजनीतिक मकसद नहीं है.;

( Image Source:  ani, @kunalkamra88 )

Prashant Kishor On Kunal Kamra: हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद कामरा को लेकर शिंदे समर्थक भड़के हुए हैं, वहीं विपक्ष के कुछ नेताओं ने कामरा का सपोर्ट भी किया है. अब इस बिहार के जन सूरज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर भी कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतरे हैं.

प्रशांत किशोर ने कामरा और शिंदे विवाद पर रिएक्शन दिया है. मीडिया से बात करते हुए किशोर ने कहा कि कुणाल कामरा उनके दोस्त हैं और उनके बयान का कोई राजनीतिक मकसद नहीं है. पीके कहा कि कामरा ने कुछ बातें कही थीं जिससे विवाद हुआ. लेकिन जो लोग यह सोचते हैं कि वह किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत काम कर रहा है, वे गलत हैं.

पीके का बयान

प्रशांत किशोर ने बताया कि कामरा पुडुचेरी में रहते हैं और वहां ऑर्गेनिक खेती करते हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी उनका शौक है. उनका किसी से राजनीतिक दुश्मनी नहीं है और वे देश से प्यार करने वाले लोगों में से हैं. शायद उन्होंने शब्दों का चुनाव सही नहीं किया. पीके ने आगे कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है, तो कानून अपना काम करेगा, लेकिन मैं भरोसे से कह सकता हूं कि वह देश और संविधान का सम्मान करते हैं.

क्या है कामरा-शिंदे विवाद?

कुणाल कामरा ने मुंबई के खार में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक शो किया था. इस दौरान कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा. उन्होंने फिल्म दिल तो पागल है के गीत पर पैरोडी बनाया था, जिसमें शिंदे को कद्दार कहा था. साथ ही उनके करियर पर टिप्पणी करते हुए कई विवादित कमेंट किए. उनके व्यंग्यात्मक गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शिवसेना के समर्थकों में नाराजगी फैल गई.

भड़क उठे शिंदे समर्थक

वीडियो वायरल होने के बाद, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कॉमेडी क्लब और जिस होटल में यह था, वहां तोड़फोड़ की. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया. 28 मार्च को मद्रास हाईकोर्ट ने कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दी और विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने जमानत की शर्तें पूरी करने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान कामरा ने अदालत में बताया कि वे 2021 में मुंबई से तमिलनाडु शिफ्ट हो गए थे और अब वहीं रहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर था, इसलिए उन्होंने जमानत की मांग की.

Similar News