Begin typing your search...

टायर में डालकर...अब सब्र के बाहर, उसे मिलेगा शिवसेना का 'प्रसाद'; कुणाल कामरा पर भड़के महाराष्ट्र सरकार के मंत्री

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहकर निशाना बनाया, जिससे विवाद और गहरा गया है. इस पूरे मामले के बीच अब राज्य सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई ने गुरुवार को कामरा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. देसाई ने कहा कि कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं और अब वक्त आ गया है कि उसे शिवसेना का 'प्रसाद' मिले.

टायर में डालकर...अब सब्र के बाहर, उसे मिलेगा शिवसेना का प्रसाद; कुणाल कामरा पर भड़के महाराष्ट्र सरकार के मंत्री
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 March 2025 8:18 PM IST

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहकर निशाना बनाया, जिससे विवाद और गहरा गया है. इस पूरे मामले के बीच अब राज्य सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई ने गुरुवार को कामरा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. देसाई ने कहा कि कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं और अब वक्त आ गया है कि उसे शिवसेना का 'प्रसाद' मिले. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर कामरा सामने नहीं आया तो उसे खोजकर कार्रवाई की जाएगी.

कामरा ने हाल ही में एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को 'ग़द्दार' कहा था, जिस पर विवाद शुरू हुआ था। देसाई ने आरोप लगाया कि कामरा जानबूझकर शिंदे, सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी प्रमुख हस्तियों का अपमान कर रहे हैं.

'अब प्रसाद देने का समय आ गया'

शंभूराज देसाई ने ANI से कहा कुनाल कामरा ने अब सारी हदें पार कर दी हैं. अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है. वह कहीं भी छुपा हो, उसे बाहर खींच कर लाएंगे. उसे अपने किए की सज़ा भुगतनी होगी. पानी सिर के ऊपर चला गया है, अब प्रसाद देने का समय आ गया; कामरा पर भड़के मंत्री पानी सिर के ऊपर चला गया है, अब प्रसाद देने का समय आ गया.

उन्होंने मुंबई के खार इलाके में कामरा के शो स्थल पर हुई तोड़फोड़ की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि शिवसैनिकों का सब्र अब टूट रहा है. हमारे शिवसैनिक पहले ही उसके स्टूडियो पहुंचकर ग़ुस्सा जता चुके हैं. कामरा की हरकतें जानबूझकर की जा रही हैं और अब उसे शिवसेना का 'प्रसाद' मिलेगा – हमारे अपने अंदाज़ में. हम विधायक हैं, मंत्री हैं, लेकिन पहले हम शिवसैनिक हैं.

देसाई ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे ने कुनाल कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और पुलिस से अपील की कि वह कामरा को जल्द पकड़ें. पुलिस से कहना चाहता हूं कि हमारा धैर्य न आज़माएं, उसे जहाँ भी छुपा हो, वहां से पकड़कर लाएं और टायर में डालकर 'प्रसाद' दें,' PTI के हवाले से देसाई ने कहा. उन्होंने इस कथन से थर्ड डिग्री टॉर्चर की ओर इशारा किया.

कुणाल कामरा
अगला लेख