मोदी की मां को गाली देने पर गरमाई सियासत, जानिए बिहार बंद के समय क्या खुला रहेगा और क्या बंद
बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी की मां को गाली देने पर मचे बवाल के बीच एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद बुलाया है. सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. अस्पताल, दवा दुकानें, पेट्रोल पंप और ट्रेन सेवाएं चालू रहेंगी, जबकि स्कूल, कॉलेज, बस और बाजार बंद रहेंगे. जानिए बंद का असर और पूरी जानकारी.;
बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस घटना पर पीएम मोदी ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान बताया. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जनता ऐसे अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. इस विवाद के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है.
प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने विरोध तेज कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 4 सितंबर, गुरुवार को बिहार बंद का ऐलान किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे. बंद के दौरान पार्टी कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय से साधना होटल तक मार्च करेंगे. इस विरोध की कमान भाजपा महिला मोर्चा के हाथ में होगी और इसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल रहेंगे.
कितने समय के लिए रहेगा बंद?
बिहार बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक यानी पांच घंटे के लिए बुलाया गया है. इस दौरान शहरों और कस्बों में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन देखने को मिलेंगे. भाजपा का कहना है कि यह विरोध सिर्फ एक नेता के खिलाफ नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए है. पार्टी का दावा है कि विपक्षी दलों की राजनीति अब मर्यादाओं को तोड़ चुकी है, इसलिए जनता को भी उनके खिलाफ खड़ा होना होगा.
किन चीजों पर पड़ेगा असर?
बंद के दौरान सरकार और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी. अस्पताल, क्लीनिक, दवा की दुकानें और एम्बुलेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जरूरी सामान जैसे राशन, सब्जियां और पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे. वहीं, ट्रेन सेवाएं भी सामान्य रूप से चलेंगी. यानी आम जनता को आवश्यक सेवाओं की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि, बिहार बंद का असर शिक्षा और परिवहन सेवाओं पर साफ नजर आएगा. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. शहरों में इंटरसिटी बस सेवा पूरी तरह ठप होगी और निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. चक्का जाम के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. आम यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजाम करने की अपील की है.
क्या खुला रहेगा?
- अस्पताल, क्लीनिक और दवा की दुकानें
- एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं
- किराने का सामान और आवश्यक वस्तुएं
- पेट्रोल पंप
- ट्रेन सेवाएं
क्या बंद रहेगा?
- स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान
- सरकारी दफ्तर और निजी व्यवसाय
- इंटरसिटी बस सेवाएं
- कई बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान
- सड़कों पर आंशिक या पूर्ण चक्का जाम