'मैं अंबेडकर को दिल में रखता हूं, ये पैरों के पास रखते हैं' बिहार में RJD-कांग्रेस पर जमकर गरजे पीएम मोदी; 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान में रैली के दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्हें बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने और दलित-पिछड़ों के साथ धोखा करने वाला करार दिया. उन्होंने बिना नाम लिए लालू यादव पर वायरल वीडियो का ज़िक्र करते हुए विपक्ष की 'परिवारवादी राजनीति' की आलोचना की. प्रधानमंत्री ने RJD-कांग्रेस को बिहार के विकास में बाधक बताते हुए उन्हें माफिया और भ्रष्टाचार का संरक्षक कहा.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Jun 2025 5:35 PM IST

PM Modi Bihar Siwan Rally Speech Today: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिवान के जसौली में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने इन दलों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने और दलितों-पिछड़े वर्गों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब एक वायरल वीडियो में लालू प्रसाद यादव को अंबेडकर की तस्वीर के पास पांव रखते हुए देखा गया, जिससे राजनीतिक विवाद गहरा गया है.

पीएम मोदी ने बिना लालू यादव का नाम लिए कहा, "आरजेडी और कांग्रेस के नेता संविधान निर्माता की तस्वीर पैरों के पास रखते हैं, और मैं उन्हें दिल के पास रखता हूं. " उन्होंने जोड़ा, "आरजेडी कभी माफी नहीं मांगेगी, क्योंकि उनके मन में दलितों और पिछड़ों के लिए कोई सम्मान नहीं है."

पीएम मोदी ने सिवान रैली में क्या-क्या कहा?

  1. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश के 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं. ये सिर्फ ईंट-पत्थर की चारदीवारी नहीं हैं, बल्कि इनमें गरीबों के सपने, आत्मविश्वास और नए संकल्प पलते हैं. आगामी समय में 3 करोड़ और पक्के घर तैयार किए जाएंगे. सेवा का ये कार्य यहीं नहीं रुकने वाला है. मैं न थकूंगा, न रुकूंगा. उन्होंने कहा कि मोदी चैन से नहीं सोएगा, जब तक देश के हर नागरिक का जीवन बेहतर न बना दे, वह दिनरात आपके लिए काम करता रहेगा.
  2. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 57 लाख से ज्यादा पक्के घर बनाए जा चुके हैं. सिर्फ सिवान जिले की बात करें तो यहां के गरीबों को 1.10 लाख से अधिक घर मिल चुके हैं और यह अभियान लगातार जारी है. आज भी 50 हजार से ज्यादा परिवारों को घर की अगली किस्त जारी की गई है, जिससे उनके अपने घर का सपना और करीब हुआ है. खास बात यह है कि ज्यादातर घरों का स्वामित्व माताओं-बहनों के नाम पर है, जिससे महिलाओं को सम्मान और सशक्तिकरण भी मिल रहा है.
  3.  पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में रिकॉर्ड 25 करोड़ भारतीयों ने गरीबी पर विजय पाई है, जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. वर्ल्ड बैंक जैसी वैश्विक संस्थाएं भी आज भारत के इस परिवर्तन की सराहना कर रही हैं. इस सफलता में बिहार की अहम भूमिका रही है और नीतीश जी की सरकार ने इसमें उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों से हमारी सरकार गरीबों की राह की हर रुकावट को दूर करने के लिए लगातार काम कर रही है, और यह संकल्प आगे भी जारी रहेगा. आज जो सकारात्मक नतीजे दिख रहे हैं, वो लगातार की गई मेहनत और जनसेवा की भावना का परिणाम हैं.

  4. प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज वालों ने कभी बिहार के विकास का इंजन ही जाम कर दिया था, लेकिन अब वही बिहार दुनिया के लिए इंजन बना रहा है. आज बिहार में बना इंजन अफ्रीका की रेल को गति देगा, और ये सिर्फ शुरुआत है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार ‘मेक इन इंडिया’ का एक मज़बूत केंद्र बनेगा, जहां से उद्योग और नवाचार की नई लहर उठेगी. यहां का मखाना, फल और सब्जियां तो विदेश जाएंगी ही, अब बिहार के कारखानों में बना सामान भी दुनिया के बाजारों में जगह बनाएगा.
  5. पीएम मोदी ने कहा कि जिस बिहार ने सदियों तक भारत को दिशा दी और विकास का नेतृत्व किया, उसे कांग्रेस के पंजे और RJD की लालटेन ने पलायन और पिछड़ेपन का प्रतीक बना दिया. मेरे बिहारी भाई-बहन मेहनत और आत्मसम्मान की मिसाल हैं, जो कठिन से कठिन हालात में भी पीछे नहीं हटते, लेकिन अफसोस की बात है कि पंजा और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को गहरी चोट पहुंचाई है. अब समय है कि बिहार फिर से अपने गौरव को लौटाए और विकास की अगुवाई करे.

  6. अपने पूरे भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और RJD के चुनाव चिन्ह 'पंजा' और 'लालटेन' का जिक्र करते हुए INDIA गठबंधन पर वंशवादी राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हम कहते हैं- सबका साथ, सबका विकास, लेकिन ये लोग कहते हैं - परिवार का साथ, परिवार का विकास."
  7. मोदी ने दावा किया कि विपक्षी दल दलितों और पिछड़ों को सत्ता से दूर रखने की रणनीति पर काम करते हैं. बाबा साहेब अंबेडकर ने ऐसी राजनीति के खिलाफ आवाज उठाई थी.
  8. प्रधानमंत्री ने RJD और कांग्रेस पर राज्य में माफिया राज, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया और उन्हें विकास योजनाओं का विरोधी बताया. मोदी ने कहा, "जब ये विकास की बात करते हैं तो लोगों को बंद दुकानें, बंद फैक्ट्रियां और भ्रष्टाचार ही याद आता है." उन्होंने दावा किया कि RJD-कांग्रेस की नीतियां बिहार के विकास और निवेश दोनों के खिलाफ हैं.
  9. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े नेता भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वे सभी भारत को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनते हुए देख रहे हैं. इसमें बिहार की निश्चित रूप से बड़ी भूमिका होने वाली है. अगर बिहार समृद्ध होगा तो देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा.
  10. प्रधानमंत्री मोदी ने सभा के अंत में जनता से अपील की कि वह झूठी राजनीति के बहकावे में न आएं और विकास को वोट दें. उन्होंने कहा, "मुझे बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है, हम बिहार को विकसित बनाएंगे." 

Ambedkar विवाद ने पकड़ा तूल, SC आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बाबा साहब की तस्वीर से जुड़ा विवाद अब राजनीतिक तूफान का रूप ले चुका है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव से इस मामले में FIR, कार्रवाई और गिरफ्तारी से जुड़ी पूरी जानकारी 15 दिनों के भीतर मांगी है, जिससे यादव परिवार पर दबाव और बढ़ गया है.

PM मोदी ने सिवान में 28 परियोजनाओं का लोकार्पण किया

चुनावी हमले के साथ-साथ पीएम मोदी ने सिवान में 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की 28 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने वैशाली-देवरिया रेललाइन का उद्घाटन किया और पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने मार्होरा प्लांट में बने हाई-टेक लोकोमोटिव को गिनी गणराज्य के लिए एक्सपोर्ट के लिए भी रवाना किया. यह फैक्ट्री से निर्यात होने वाला पहला इंजन है, जो पूरी तरह से 'Make in India – Make for the World' विजन का हिस्सा है.

Similar News