भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मूल निवासी ज्योति सिंह लंबे समय से बिहार और यूपी की सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कैश 80,000 रुपये, एक 14 लाख की गाड़ी और 30 ग्राम सोना है. जानें पवन-पत्नि विवाद और ज्योति सिंह के चुनावी सफर के बारे में.