महिला उम्मीदवार को माला पहनाने से नीतीश को रोके संजय झा, सीएम बोले- गजब आदमी है भाई... काहे पकड़े हाथ- Video Viral

मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला उम्मीदवार रमा निषाद को मंच पर गले में माला पहनाई. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके जवाब में नीतीश कुमार ने मज़ाकिया लहजे में कहा, “गजब आदमी है भाई… काहे पकड़े हाथ.” इस वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया. घटना से चुनावी माहौल में हलचल पैदा हुई.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Oct 2025 6:41 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर हाई स्कूल मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान वे औराई सीट से भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में मंच पर आए. जैसे ही उन्होंने रमा निषाद को माला पहनाने की कोशिश की, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सुझाव दिया, 'हाथ में दीजिए.'

हालांकि, मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए खुद रमा निषाद के गले में माला पहनाई और मज़ाकिया लहजे में बोले, 'हाथ में कह रहा है, ग़ज़ब आदमी है भाई!' यह नज़ारा राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया जिसके बाद विपक्ष ने इस मामले को देखते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री के सेहत पर सवाल उठाया है.

महिला प्रत्याशी को माला पहनाने में हल्का विवाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर महिला प्रत्याशी रमा निषाद को माला पहनाई, जो महिलाओं को सम्मानित करने की परंपरा के विपरीत थी. आमतौर पर महिलाओं को हाथ में माला देकर सम्मानित किया जाता है. इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय झा ने हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश की, जिस पर नीतीश कुमार ने हल्की फटकार लगाई और स्वयं माला पहनाई.

विपक्ष ने किया वीडियो वायरल कर निशाना

नीतीश कुमार के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पार्टी के एक्स हैंडल पर चल रहा था. जैसे ही महिला प्रत्याशी को माला पहनाई गई, इसका वीडियो वायरल हो गया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं?'

पहले भी विवादित रहे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार पहले भी महिलाओं के सम्मान को लेकर विवादों में रह चुके हैं. पटना में एक कार्यक्रम में उन्होंने महिला पुरस्कार विजेता का हाथ पकड़कर मंच पर खींचा था, जिसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हस्तक्षेप किया. बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी करने पर विपक्ष ने उन्हें सेक्सिस्ट बताया.

रोजगार और विकास के वादे

मुजफ्फरपुर में सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. लोगों से अपील है कि विकास के कार्यों को याद रखें और अफवाहों में न आएं." उन्होंने बिहार में कानून-व्यवस्था, शिक्षा, बिजली और सड़कों के विकास का भी जिक्र किया.

रमा निषाद पर भाजपा का भरोसा

रमा निषाद पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं और औराई विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी हैं. पार्टी ने मौजूदा विधायक रामसूरत राय की जगह रमा पर भरोसा जताया है. नीतीश कुमार की सभा से एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बढ़ा है.

Similar News