नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक! 900 करोड़ की दो बड़ी सड़क परियोजनाओं से बदलेगा राजगीर और आसपास का चेहरा

नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में 900 करोड़ रुपये की दो बड़ी सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दी है. इन परियोजनाओं से राजगीर और आसपास के इलाकों का बुनियादी ढांचा बदलेगा और पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी. सरकार का दावा है कि इससे स्थानीय लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी, रोजगार और व्यापार के नए अवसर मिलेंगे.;

( Image Source:  Sora_ AI )

बिहार सरकार राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में कैबिनेट ने मंगलवार को पथ निर्माण विभाग की दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को मंजूरी दी. इनमें सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा 4-लेन सड़क और राजगीर खेल परिसर से NH-120 तक 4-लेन कनेक्टिविटी रोड शामिल है.

इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. सरकार का उद्देश्य है कि सड़क और यातायात की बेहतर व्यवस्था के जरिए न केवल आम लोगों को सुविधा मिले बल्कि राज्य के आर्थिक और खेलकूद विकास को भी नई दिशा मिल सके.

सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा 4-लेन सड़क

इस परियोजना के तहत 19.43 किलोमीटर लंबी 4-लेन सड़क बनाई जाएगी, जिस पर कुल 539.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस मार्ग पर 2 फ्लाईओवर, 2 बड़े पुल, 13 छोटे पुल, 19 आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट और 34 पाइप कल्वर्ट का निर्माण होगा. इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लोगों को ट्रैफिक जाम और यात्रा में आने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी. अब यात्री महज कुछ ही मिनटों में 20 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकेंगे.

NH-120 से सीधे जुड़ जाएगा राजगीर खेल परिसर

दूसरी परियोजना राजगीर खेल परिसर को NH-120 से जोड़ने के लिए 7.40 किलोमीटर लंबी 4-लेन सड़क का निर्माण है. इस सड़क पर 363.99 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह मार्ग खेल परिसर से होते हुए कुबरी, जैतीपुर, फतेहपुर और इंडो हुके होटल से होकर NH-120 तक जाएगा. इस कनेक्टिविटी रोड पर एक रेल ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा. इस परियोजना का सबसे बड़ा फायदा राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक खिलाड़ियों और दर्शकों की आसान पहुंच होगी. साथ ही आसपास के गांवों के विकास और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा.

खेल और पर्यटन को मिलेगा सीधा लाभ

बिहार सरकार अब खेल और पर्यटन को समान रूप से प्राथमिकता दे रही है. नई सड़क परियोजनाएं न केवल स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होंगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजगीर को एक बड़ा खेल और पर्यटन केंद्र बनाने में मददगार होंगी. सीधी कनेक्टिविटी से क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचना आसान होगा, जिससे राज्य में बड़े खेल आयोजनों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Similar News