बिहार में तेजस्वी के चेहरे पर महागठबंधन लड़ेगा चुनाव, कोआर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन; जानें बैठक की 10 बड़ी बातें
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने अपनी तैयारियां तेज कर दिया है. आज राजधानी पटना में चुनाव को लेकर महागठबंधन की पहली बैठक हुई, जिसमें इंडिया गुट में शामिल सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. महागठबंधन ने तेजस्वी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का एलान किया. आइए, जानते हैं बैठक की 10 बड़ी बातें...;
Mahagathbandhan Meeting Patna Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक समन्वय समिति का गठन किया है. इस निर्णय पर हाल ही में पटना में आयोजित महागठबंधन के विधायकों की बैठक में सहमति बनी. बैठक में सभी घटक दलों ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता स्वीकार किया.
तेजस्वी ने विधायकों से कहा कि वे ऐसे बयान देने से बचें जो गठबंधन में भ्रम पैदा करें और सभी को एकजुट होकर एनडीए का मुकाबला करना है. उन्होंने विधायकों को जनता के बीच अधिक समय बिताने और महागठबंधन की सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
महागठबंधन की बैठक की 10 बड़ी बातें
- महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक समन्वय समिति का गठन किया है, जो आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेगा.
- इस समिति में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम और अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
- समिति का उद्देश्य सीट बंटवारे, प्रचार रणनीति और चुनावी मुद्दों पर समन्वय स्थापित करना है.
- तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का लक्ष्य नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने से रोकना है. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे जनता को बताएं कि 'जंगलराज' का मुद्दा अब बेमानी है और राजद शासनकाल में किए गए विकास कार्यों का डेटा लेकर जनता के बीच जाए. साथ ही, मौजूदा सरकार के खिलाफ नाराजगी के बिंदुओं को जनता के सामने लाया जाए.
- जब तेजस्वी से सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए...
- तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि महागठबंधन की बैठक में इंडिया गुट के सभी दल शामिल हुए. आज महागठबंधन की पहली बैठक हुई है, जिसमें हमने कई मुद्दों पर चर्चा की.
- तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों में 20 साल की खटारा सरकार को लेकर काफी गुस्सा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है.
- राजद नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी 11 साल से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने बिहार को केवल ठगने का काम किया है. उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस बार अपने लिए नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को पिछले 12-13 साल स्थिर सरकार नहीं मिला है. हर बार जनादेश का अपमान किया गया.
- कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा हुई है. इंडिया गठबंधन जनता की आवाज बनकर एनडीए से सवाल करेगी. हम लोगों की कोशिश रहेगी कि वोटर लिस्ट में धांधली न होने पाए.
महागठबंधन ने तेज की चुनाव की तैयारियां
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारियां तेज कर दी है. समन्वय समिति के गठन और स्पष्ट रणनीति के साथ, गठबंधन ने एनडीए को चुनौती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस बैठक में राजद, कांग्रेस, लेफ्ट और विकासशील इंसान पार्टी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में राजद की तरफ से 3, कांग्रेस से 4 और बाकी पार्टियों से 1-1 प्रतिनिधि शामिल हुए.